Begin typing your search above and press return to search.

हवाई अड्डों के आपातकालीन प्रबंधन पर रायपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू, आपात स्थितियों में जागरुकता और समन्वय बढ़ाने पर जोर

हवाई अड्डों के आपातकालीन प्रबंधन पर रायपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू, आपात स्थितियों में जागरुकता और समन्वय बढ़ाने पर जोर
X
By NPG News

रायपुर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए.ए.आई) के सहयोग से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन.डी.एम.ए) ने हवाई अड्डे के आपातकालीन संचालकों के लिए सी.बी.आर.एन (रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु) आपातकालीन प्रबंधन पर तीन दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन रायपुर के एक होटल बेबीलोन कैपिटल में बीबी महापात्रा प्रधान आयुक्त, सी.जी.एस.टी द्वारा प्रवीण कुमार जैन विमानपत्तन निदेशक और डी. सुंदर एन.डी.एम.ए सलाहकार और समन्वयक की उपस्थिति में किया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सी.बी.आर.एन आपात स्थिति के मामले में सभी हितधारकों के बीच जागरूकता, तैयारी और समन्वय को बढ़ाना है। यह प्रशिक्षणएएआई, एनडीएमए, एयरलाइंस, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस और राज्य सरकार के अन्य विभागों को एक साझा मंच पर लाने का माध्यम बना है । प्रशिक्षण का समापन 28 जुलाई को स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर में एक मॉक अभ्यास के साथ होगा।

Next Story