Begin typing your search above and press return to search.

CG News: हत्या का फरार आरोपी सट्टे में हारी रकम वसूलने दे रहा था धमकी, हुआ जुर्म दर्ज

Raipur Breaking News
X
By NPG News

बिलासपुर। हत्या का फरार आरोपी सट्टे में हारी रकम वसूलने कांट्रेक्टर को धमकी दे रहा था। जिसकी ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। अब पुलिस ने हत्या के आरोपी व सटोरिये के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मुख्यमंत्री के शहर प्रवास के दौरान तालापारा में 25 फरवरी को एक नाबालिक की चाकुओं से गोद कर दर्जन भर युवकों ने हत्या कर दी थी। हमले में एक नाबालिक घायल भी हो गया था। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास व हत्या का मामला दर्ज कर एक दर्जन आरोपितों को जेल भेज दिया था। वही हत्या का मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड माना जा रहा वसीम खान 8 माह से फरार चल रहा है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।

तारबाहर थाना क्षेत्र के आनंदा होटल के बाजू में रहने वाले 55 वर्षीय विजय सिंह कांट्रेक्टर है। उन्हें तिफरा निवासी सटोरिये प्रेम ने सट्टे की लत लगवाई और आईपीएल में 40 लाख रुपये का दांव लगवा कर हरवा दिया। प्रेम सटोरिये के खिलाफ पुलिस ने कई बार और भी कार्यवाही की है। सट्टे की हारी हुई रकम विजय सिंह से वसूलने के लिए प्रेम सटोरिये ने हत्या के फरार आरोपी वसीम खान को ठेका दिया हुआ था।

वसीम खान कांट्रेक्टर विजय सिंह के मोबाइल पर कांफ्रेस काल कर वसूली के लिए धमकी दे रहा था। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में वसीम कहते हुए सुना जा रहा है कि मैं मर्डर का आरोपी हु, दो शूटर बाहर के रखा हु जो तुम्हे गोली दाग कर निकल लेंगे और किसी को पता भी नही चलेगा। साथ ही वो गुंडों को विजय सिंह के घर व आफिस में भेजने की धमकी दे रहा है। ऑडियो में वसीम कह रहा है कि उसके साथ ही उसके लड़के को निपटा देगा। डरे हुए कांट्रेक्टर विजय सिंह ने इसकी शिकायत एसएसपी पारुल माथुर से की थी। उनके निर्देश पर कांट्रेक्टर विजय सिंह का तारबाहर पुलिस ने बयान दर्ज कर भयादोहन व जान मारने की धमकी का अपराध हत्या के फरार आरोपी वसीम खान व सटोरिये प्रेम उर्फ बजरंग श्रीवास पर दर्ज किया है।

Next Story