Begin typing your search above and press return to search.

CG News-गुमशुदा RTI की हत्या खुलासा: सरपंच ने डंडे और हाथ मुक्के से मारकर की हत्या, फिर शव को जंगल मे जलाया...

CG News-गुमशुदा RTI की हत्या खुलासा: सरपंच ने डंडे और हाथ मुक्के से मारकर की हत्या, फिर शव को जंगल मे जलाया...
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गुमशुदा आरटीआई की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या सरपंच ने की थी। वारदात के बाद जंगल मे शव को जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरपंच और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर आज इस पूरे मामले में खुलासा किया गया।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है। 16 नवंबर को आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार विवेक चौबे की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस जांच कर ही रही थी, तभी धवईपानी से कुंडपानी जाने वाले जंगल मे एक नर कंकाल मिला। नरकंकाल की शिनाख्त की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विवेक चौबे ग्राम बोक्करखर के सरपंच अमित यादव से मिलने आते रहता था और पूर्व में दोनों का किसी बात को लेकर विवाद भी था। पुलिस ने इस महत्वपूर्ण जानकारी के बाद सरपंच अमित यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पहले तो सरपंच पुलिस को गुमराह करता रहा, जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो विवेक चौबे की हत्या और शव को जलाने की बात कबूल की। आरोपी सरपंच ने पूछताछ में बताया कि 12 नवंबर को लगभग 5 बजे पत्रकार विवेक चौबे उससे मिलने ग्राम बोक्करखार आया था। शाम-रात तक साथ में रहे, रात्रि के समय आपसी बातचीत में दोनों के बीच विवाद होने से गुस्से में आकर विवेक को मुक्का से मारा जिससे वो अपने मोटर सायकल से गिर गया। विवेक चौबे जैसे ही उठने की कोशिश किया तो पास रखे लाठी/गेड़ा से उसके पैर, सिर में जोरदार वार कर दिया। घटना में वो जमीन पर गिर पडा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

विवेक की मौत से सरपंच घबरा गया और अपने भाई सुखसागर यादव, गांव के अन्य नंदलाल मेरावी, जगदीश धुर्वे को बुलाकर पत्रकार विवेक चौबे के शव को ठिकाना लगाने के लिए गांव से दूर जंगल ले आये। यहां पर पहाड़ी में उसके शव को पास पड़े लकड़ियो की मदद से जला दिया। उसके बाद उसके मोटर सायकल को भी जंगल में दूर ले जाकर गड्डा खोदकर गाड़ दिये। इसके बाद विवेक के मोबाईल को अपने पास रख अपने घर आ गया।

दूसरे दिन 13 नवंबर को अपने गांव के अन्य व्यक्ति को कवर्धा में काम है, कहकर अपने साथ लेकर आया और ग्राम कुण्डपानी, चिल्फी होते हुए बोड़ला आये वहंा अमित यादव ने पत्रकार विवेक चौबे के मोबाईल से वकील को पुलिस को गुमराह करने के लिए कॉल किया फिर कवर्धा आकर रूक कर दूसरे दिन अपने गांव गया। फिलहाल पुलिस ने सरपंच सहित 4 को गिरफ्तार क्र लिया है व शव की हड्डियां, मोटर सायकल जब्त कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी -

01. अमित यादव पिता भगत राम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी

02. नन्दलाल मेरावी पिता गौतर मेरावी उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी

03. सुखसागर यादव पिता भगतराम यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी

04. जगदीश धुर्वे पिता मंगल सिंह धुर्वे उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुण्डपानी थाना चिल्पी

Next Story