CG News-घर से निकालकर कर्मचारी की हत्या: घुटने के दर्द के चलते काम पर नहीं गया कर्मचारी, मालिक ने घर से पीटते हुए निकला, हुई मौत
बिलासपुर। घुटने में दर्द के कारण डेयरी में काम करने वाला काम पर नहीं आ रहा था। मंगलवार को डेयरी संचालक अपने कर्मचारी के घर पहुंचा। उसने कर्मचारी से मारपीट की। इसके बाद उसे दीनदयाल कालोनी स्थित डेयरी ले आया। यहां भी उससे जमकर मारपीट की जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंचे स्वजन ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। सकरी थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मुंगेली जिले के चकराकुंड में रहने वाले पतिराम यादव(65) मंगला स्थित दीनदयाल कालोनी स्थित डेयरी में काम करते थे। बीते दिनों उसके घुटने में समस्या आई। इसके कारण वह छुट्टी लेकर अपने घर चला गया। मंगलवार को डेयरी का मालिक कमलेश कश्यप अपने साथी के साथ पतिराम के घर पहुंचा। वहां पर उसने पतिराम को काम पर चलने कहा। जब पतिराम यादव ने कहा कि उसकी तबियत खराब है तो डेयरी मालिक कमलेश ने कहा कि तुमने 12 हजार रुपये बतौर एडवांस उधारी लिया हुआ है। जब तक वह चुकता नही होता तो तुझे काम करना होगा। बताया जाता है कि कमलेश और उसके दोस्त ने वहां पर उससे मारपीट की। इसके बाद उसे जबरन अपने साथ लेकर मंगला स्थित दीनदयाल कालोनी ले आया। यहां भी उससे मारपीट की गई जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। डेयरी मालिक उसे सिम्स अस्प्ताल लेकर गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पतिराम के इकलौते बेटे शिवशंकर यादव को डेयरी मालिक कमलेश ने देते हुए कहा कि तुम्हारे पिताजी की तबियत बिगड़ गयी है इसलिए उन्हें सिम्स लाया हूं। जब तक परिजन सिम्स पहुँचे तो डॉक्टरों ने पतिराम की मौत की जानकारी उन्हें दी।
सूचना पर पहुंचे स्वजन ने डेयरी मालिक कमलेश व उसके दोस्त पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने मारपीट से पतिराम की मौत की बात कही है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। इसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। और फरार कमलेश व उसके साथी की भी तलाश कर रही है।