Begin typing your search above and press return to search.

गांजे की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और 2 तलवार...3 आरोपी गिरफ्तार

गांजे की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और 2 तलवार...3 आरोपी गिरफ्तार
X
By NPG News

रायपुर। राजधानी में गांजा तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस को कार से अवैध हथियार मिले है। पुलिस ने इन हथियार के साथ कार सवार तीन आरोपियो को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले है।

दरअसल 28 अगस्त को राजस्व आसूचना निदेशालय भारत सरकार रायपुर रिजनल यूनिट रायपुर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना डीडी नगर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी की जा रहीं है।

राजस्व आसूचना रायपुर यूनिट द्वारा सूचना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से साझा किया गया। जिस पर SSP के निर्देश पर रायपुर पुलिस एवं राजस्व आसूचना यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा थाना डीडी नगर क्षेत्र में वाहन की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन क्रमांक आर जे/19/यू सी/8863 को सरोना चैक पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन के अंदर 3 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जेठ भारती, पोला राम जाट एवं देवीलाल निवासी राजस्थान का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं तलवार रखा होना पाया गया। हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा हथियारों को अपना होना और राजस्थान से लाना बताया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 नग देशी कट्टा, 15 नग जिंदा कारतूस, 02 नग लोहे की तलवार, 03 नग खाली कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त फार्च्यूनर वाहन क्रमांक आर जे/19/यू सी/8863 को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 424/22 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।

आरोपी पोला राम जाट के विरूद्ध राजस्थान के अलग - अलग थानों में नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी एक्ट, आम्र्स एक्ट तथा मारपीट के लगभग 38 मामले दर्ज है जिनमें वह कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है।

Next Story