Begin typing your search above and press return to search.
ED के निशाने पर आयरन ओर! सराफा और स्टील उद्योगों पर आईटी-ईडी के छापों के बाद क्या आयरन ओर पर कार्रवाई हो सकती है...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सराफा और स्टील उद्योगों से जुड़े कारोबारियों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के बाद क्या अब आयरन ओर पर कार्रवाई हो सकती है। कारोबारी वर्ग में ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि प्रवर्तन निदेशालय के अगले निशाने पर आयरन ओर से जुड़े कारोबारी हो सकते हैं।
हाल ही में इन्कम टैक्स और ईडी की टीमों ने राज्य के कई शहरों में स्टील उद्योग, सराफा, कोयला और कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों व उनके सीए के दफ्तर, आवास आदि पर छापेमारी की है। इससे कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। इसी कड़ी में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में आयरन ओर से जुड़े कारोबारियों पर छापे पड़ सकते हैं। हालांकि ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां अचानक छापा मारती हैं।
Next Story