Begin typing your search above and press return to search.

डीएसपी प्रमोट हुए 17 अधिकारियों में से 6 रायपुर से, खुफिया विभाग के आईजी और एसएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

डीएसपी प्रमोट हुए 17 अधिकारियों में से 6 रायपुर से, खुफिया विभाग के आईजी और एसएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
X
By NPG News

रायपुर। गृह विभाग ने राज्य के 17 सीनियर इंस्पेक्टर को डीएसपी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी किया है। इनमें 6 इंस्पेक्टर रायपुर जिले में पदस्थ हैं। खुफिया चीफ व रायपुर आईजी अजय यादव और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी को स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान सत्यप्रकाश तिवारी, सुशांतो बनर्जी, सुरेश ध्रुव, संतोष कुमार जैन, येशेश्वरी येरेवार और इफ्फत आरा खैरानी मौजूद थे।


फिलहाल सभी अधिकारी अपनी वर्तमान भूमिका में ही काम करते रहेंगे। यानी इंस्पेक्टर की भूमिका में रहेंगे।


गृह विभाग द्वारा सभी के लिए अलग से पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे। इसमें अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी जाएगी।


बता दें कि गृह विभाग ने 17 इंस्पेक्टर और 8 कंपनी कमांडर के प्रमोशन का आदेश जारी किया है।


इस महीने 16 नवंबर को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इनके प्रमोशन को हरी झंडी दी गई।



Next Story