Begin typing your search above and press return to search.

CG News: डॉक्टरों ने कहा बच्चा नहीं बचेगा, सदमे में मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

CG News: डॉक्टरों ने कहा बच्चा नहीं बचेगा, सदमे में मां ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान
X
By NPG News

बिलासपुर। 5 साल के बच्चे की बीमारी के सदमे से उसकी मां ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मालगाड़ी से कटकर महिला का शरीर दो टुकड़ों में बट गया। 32 वर्षीय महिला का पति एसईसीएल कर्मी है। जिसके 5 वर्षीय बच्चे की बीमारी के चलते उसका बचना मुश्किल बताया था। जिससे सदमे में आई महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जीआरपी को सूचना मिली कि उसलापुर फाटक के पास ओवरब्रिज के नीचे किसी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस,सकरी पुलिस के साथ ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुँची महिला का शव ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया था।

जीआरपी को जांच में जानकारी मिली कि महिला का नाम 32 वर्षीय सुष्मिता है। उसके पति आशीष सिंह एसईसीएल कर्मी है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग कोतमा मध्यप्रदेश में है। बिलासपुर में सुष्मिता का मायका है। जीआरपी को जांच में पता चला कि महिला का 5 वर्षीय बेटा बीमार है।

बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज ही उसकी गं भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसकी मां को बताया कि महिला का बच पाना मुश्किल है। जिसके बाद सदमे में आई महिला दौड़ते हुए अस्पताल से निकली। उसके परिजनों ने उसका पीछा भी किया। किसी तरह महिला परिजनों से बचकर उसलापुर ओवरब्रिज के पास पहुँची और मालगाड़ी के आगे कूद गई। उसके परिजनों का कहना था कि महिला बच्चे के बीमारी के चलते न बच पाने की बात सुन सदमे में आ गई थी। जीआरपी ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर जांच मे जुटी है।

Next Story