Begin typing your search above and press return to search.

DA-HRA पर बैठक : 18 मार्च के प्रांतव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाने राजधानी में शाम को फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक

DA-HRA पर बैठक : 18 मार्च के प्रांतव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाने राजधानी में शाम को फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों-अधिकारियों के डीए-एचआरए, पदोन्नत वेतनमान सहित अन्य मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 18 मार्च को प्रस्तावित प्रांतव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाने आज शाम महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें फेडरेशन से संबद्ध सभी संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन के दूसरे चरण के साथ-साथ आगे जो कदम उठाए जाएंगे, उस पर भी विस्तार से चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने शाम 5 बजे प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय में बैठक बुलाई है. वर्मा ने बताया कि 5 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप एचआरए, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने, जन घोषणा पत्र के अनुरूप चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान देने और धरनास्थल पंडरी में बनाने की मांग को लेकर 18 मार्च को प्रांतव्यापी आंदोलन करेंगे. इसे लेकर फेडरेशन से संबंद्ध सभी संगठनों और कर्मचारी-अधिकारियों में जबर्दस्त उत्साह है. धरनास्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी जुटेंगे. फेडरेशन ने तय किया है कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि कर्मचारी हित से जुड़ी सभी मांगों पर समाधान लेकर ही रहेंगे. बैठक में इन सब मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

Next Story