गरियाबंद। खेत में खेल रहे दो चचेरे भाइयो की करेंट लगने से मौत हो गई। एक बच्चे की उम्र 8 साल व दूसरे की 6 साल है। खेत मे बोर के लिए हाईटेंशन बिजली लाइन से तार खिंचकर बिजली की व्यवस्था की गई थी,जिसकी चपेट में आकर यह हादसा हुआ। मामला गरियाबंद थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, गरियाबंद थाना क्षेत्र के ग्राम जोबा केराबहार में दो सगे भाइयों सेवा राम कश्यप व मुकेश कश्यप का परिवार रहता है। दोनो का संयुक्त परिवार है। आज सेवाराम का बेटा 8 वर्षीय दुर्गेश व 6 वर्षीय चचेरा भाई संस्कार खेलने के लिए घर से लगे खेत मे गया हुआ था। वहां पर अन्य बालक पहले से खेल रहा था जिसके साथ वह खेलने लगे। खेत मे लगे बोर के लिए ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन से तार के माध्यम से बिजली खींची गई थी। तार टूट कर खेत के घेरेबंदी के लिए किये गए फेसिंग के ऊपर गिर गई थी जिससे उसमे करेंट प्रभावित हो रही थी। इस दौरान एक भाई चपेट में आ गया, जब दूसरा भाई बचाने के लिए दौड़ा तो वो भी इसकी चपेट में आ गया औऱ दुर्गेश व संस्कार की मौत ही गई। वहीं, एक अन्य बच्चा भी करेंट की चपेट में आया पर उसे वहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह बचा लिया गया।
बच्चो को जिला अस्पताल गरियाबंद ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। एक ही परिवार के दो बच्चो की मौत से परिवार में मातम छा गया है।