npg
बड़ी खबर

CG 6 परीक्षाओं के परिणाम रुके : सीएम भूपेश ने बताया – 2021 और 22 में 34 परीक्षाएं हुईं, 28 के परिणाम जारी

CG 6 परीक्षाओं के परिणाम रुके : सीएम भूपेश ने बताया – 2021 और 22 में 34 परीक्षाएं हुईं, 28 के परिणाम जारी
X

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल के लिखित जवाब में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 और 2022 में 34 परीक्षाएं आयोजित की गईं. इनमें से 28 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. 6 परीक्षाओं के परिणाम जारी किया जाना शेष है.

विधायक अरुण वोरा ने अपने लिखित सवाल में पूछा था कि वर्ष 2021 और 2022 में राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कौन-कौन की परीक्षाएं, कब-कब आयोजित की गई? इनमें कितनी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए और कितने परिणाम शेष हैं? देखें कब-कब हुईं परीक्षाएं...




वोरा ने पूछा कि इन भर्ती परीक्षाओं में कितने लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सीएम बघेल ने बताया कि इन भर्ती परीक्षाओं में चार लाख 95 हजार 533 परीक्षार्थी शामिल हुए.

Next Story