Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक कल्याण संघ ने हड़ताल से किया किनारा....प्रदेश अध्यक्ष बनाफर बोले - फेडरेशन से शिक्षक एल बी को नहीं मिला कोई सहयोग

शिक्षक कल्याण संघ ने हड़ताल से किया किनारा....प्रदेश अध्यक्ष बनाफर बोले - फेडरेशन से शिक्षक एल बी को नहीं मिला कोई सहयोग
X
By NPG News

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 22 अगस्त यानी कल से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को एक और झटका लगा है और अब लिपिक संघ के बाद शिक्षक संघ ने किनारा किया है । छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक संघ कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र बनाफर ने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पर शिक्षक एलबी संवर्ग एवं सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगों को प्रमुखता से न रख पाने और आज पर्यंत तक उचित सहयोग न करने का आरोप लगाया है उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में उनका संगठन केवल शिक्षक एलबी संवर्ग की लड़ाई को लड़ेगा और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पर विश्वास भी जताया है कि वह उनकी समस्याओं को दूर करेंगे। फेडरेशन के लिए जरूर यह चिंता का सबब हो सकता है क्योंकि जिस प्रकार फेडरेशन में अलग-अलग संगठनों की संख्या तेजी से बढ़ी थी उसी प्रकार अब संगठनों की संख्या घटती जा रही है और हड़ताल से ठीक पहले वाले दिन ही 2 संगठनों ने मुख्यमंत्री पर विश्वास जताकर हड़ताल को बाय-बाय कह दिया है ।

Next Story