Begin typing your search above and press return to search.

CG News- चलती ट्रेन में युवती से छेड़खानी, छत्तीसगढ़ में पदस्थ आईटीबीपी का जवान गिरफ्तार....

CG News- चलती ट्रेन में युवती से छेड़खानी, छत्तीसगढ़ में पदस्थ आईटीबीपी का जवान गिरफ्तार....
X
By NPG News

रायपुर। चलती ट्रेन में युवती से छेड़खानी करने वाले आईटीबीपी के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी जवान का नाम अलमोडा उतराखण्ड निवासी भूपेंद्र सिंह है। जवान छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में 41वीं बटालियन में पदस्थ है।

जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी जवान आज कमलापति भोपाल स्टेशन से रायपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से आ रहा था। इस दौरान उसकी बोगी के बर्थ में भोपाल से एक युवती सफर कर रही थी। युवती के अकेले पन का फायदा उठाकर आरोपी उसके साथ छेड़खानी करने लगा। युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी उससे गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने इसकी षिकायत जीआरपी पुलिस को दी।

रायपुर जीआरपी पुलिस ने ट्र्ेन के पहुंचते ही आरोपी जवान भूपेंद्र को गिरफतार किया। आरोपी के खिलाफ 354, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालिन कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

Next Story