CG News: CG बजट 2025-26 को फाइनल करने कल बैठेंगे मंत्री: सुबह साढ़े 11 से शाम साढ़े 7 बजे तक 6 मंत्रियों के विभागीय बजट पर होगी चर्चा
CG News: बजट 2025-26 को फाइनल करने कल वित्त मंत्री और विभागीय अफसरों की मंत्रियों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में विभागीय बजटों को अंतिम रुप दिया जाएगा।

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। 12 फरवरी को बजट पर मंत्री स्तरीय चर्चा होगी। इसके लिए वित्त विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंत्रियों के साथ बैठकों का दौर दिन भर चलेगा। मंत्री स्तरीय इस बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ वित्त विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे। मंत्रियों के साथ चर्चा करके उनके विभाग के बजट को अंतिम रुप दिया जाएगा।
बजट पर मंत्री स्तरीय चर्चा का दौर सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू होगा और शाम साढ़े 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान छह मंत्रियों के विभागों के बजट पर चर्चा होगी। पहली बैठक वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के साथ होगी। नेताम के साथ बैठक सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी और 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद टंकराम वर्मा और फिर लखनलाल देवांगन के विभागीय बजट पर चर्चा होगी। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागीय बजट पर चर्चा पौने चार बजे शुरू होगी। इसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और फिर विजय शर्मा के विभागीय बजटों पर चर्चा होगी।