Begin typing your search above and press return to search.

CG आबकारी विभाग का कारनामा: मेढक के बाद अब देसी शराब की बोतल में मिला करैत सांप

CG आबकारी विभाग का कारनामा: मेढक के बाद अब देसी शराब की बोतल में मिला करैत सांप
X
By NPG News

जांजगीर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। शराब की बोतल में मरे हुए मेढक के बाद अब मरा हुआ सांप मिला, वह भी बेहद जहरीला करैत सांप। यह देखकर शराब दुकान के बाहर हड़कंप मच गया, लेकिन शराब दुकान के सेल्समैन से लेकर आबकारी अधिकारी तक सबने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि बोतल जांजगीर के वेयर हाउस से आई है। इससे पहले भी कीड़े-मकोड़े मिल चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था। शराबबंदी को लेकर कई तरह के तर्क दिए जाते हैं, लेकिन शराब की बोतल में जहरीले सांप को लेकर अब अफसर बचते नजर आ रहे हैं। जिले के आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने जांच के लिए टीम बनाई है।


यह मामला जांजगीर जिले के पामगढ़ स्थित देसी शराब दुकान का है। यहां सोमवार को सोनसरी गांव के वीरेंद्र दास नाम के युवक ने देसी शराब खरीदी। उसने ढक्कन खोलने के लिए जैसे ही बोतल उठाई तो उसमें मरा हुआ सांप दिखा। वीरेंद्र ने अपने साथियों को यह दिखाया तो वहां मौजूद और लोगों में हड़कंप मच गया, क्योंकि सांप की पहचान बेहद जहरीले करैत के रूप में हुई। करैत के जहर में ऐसे न्यूरोटॉक्सिन्स होते हैं, जिससे 45 मिनट के भीतर व्यक्ति की मौत हो जाती है।

वीरेंद्र ने शराब दुकान के सेल्समैन तो बताया कि शराब की शीशी में मरा हुआ करैत सांप है तो उसने पैसे लौटाने या दूसरी बोतल देने से मना कर दिया। उसका कहना था कि जांजगीर स्थित वेयर हाउस से शराब की बोतलें आती हैं, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकता। हालांकि इस समय तक कई लोगों ने शराब की बोतल में सांप की तस्वीर और वीडियो बना ली थी, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गई।

यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले कोरबा के हरदीबाजार में एक देसी शराब की दुकान से खरीदी गई बोतल में मरा हुआ मेढक मिला था। जब युवक ने इस बात की शिकायत की तो सेल्समैन ने कह दिया कि यह उनकी गलती नहीं है, क्योंकि पैकिंग के बाद वेयर हाउस से उन्हें सप्लाई की जाती है। वे स्कैन कर बेचते हैं।

Next Story