Begin typing your search above and press return to search.

बोलेरो लूटने के लिये की थी ड्राइवर की हत्या, शव लगाया ठिकाने, महिला समेत 5 गिरफ्तार

बोलेरो लूटने के लिये की थी ड्राइवर की हत्या, शव लगाया ठिकाने, महिला समेत 5 गिरफ्तार
X
By NPG News

जीपीएम। गौरेला क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपियों ने बोलेरो लूटने के लिए किराए के बहाने गाड़ी मंगवा ड्राइवर की हत्या कर दी थी। फिर साक्ष्य छुपाने के लिए बिजुरी में रेलवे ट्रेक के समक्ष लाश फेंक कर फरार हो गए थे। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। ज़िसमें पांचो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

6 सितंबर को 40 वर्षीय नंदू काशीपुरी पिता प्रेमलाल काशीपूरी ग्राम पनीकान टोला थाना गौरेला के गुम होने की सूचना थाने को मिली थी। वह गौरेला निवासी अशफाक खान के यहां बोलेरो ड्राइवर था रोज की ही भांति वह मालिक की गाड़ी लेकर टैक्सी स्टैंड गौरला में खड़ा था। जहां से वह गायब हुए था। गौरेला पुलिस 6 सितंबर को गुम इंसान कायम कर उसकी तलाश में थी। तभी पुलिस को बिजुरी रेलवे स्टेशन में 9 सितंबर को एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी शिनाख्त नंदू काशीपुरी के रूप में की गई।

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई व थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने अधिकारियों के दिशा निर्देश से अपने मुखबिरों को एक्टिव कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया। एसपी एलिसेला के निर्देशन में एडिशनल एसपी अर्चना झा मामलें की मॉनिटरिंग स्वयं कर रही थी। इसी दौरान साक्ष्यों व जांच के आधार पर कुछ आरोपियों को उठाया गया। जिन्होंने अपराध कारित करना स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बुकिंग के बहाने फोन कर मृतक को ग्राम कुदरी थाना पेंड्रा बुलाया गया। संदेह न हो इसलिए एक आरोपी की पत्नी को भी साथ रखा गया। बोलेरो को चिरमिरी के रास्ते मे ले जाकर हत्या कर दी गई। व साक्ष्य छुपाने के लिए शव को बिजुरी क्षेत्र के रेलवे ट्रेक में फेंक दिया गया। तथा बोलेरो का नम्बर प्लेट बदल कर मध्यप्रदेश के उमरिया में ले जाकर बेच दिया।

एसपी आइके एलिसेला व एडिशनल एसपी अर्चना झा ने मामलें के खुलासे के पश्चात अपील करते हुए कहा कि जिले में बोलेरो वाहन को बुकिंग में लेकर ड्राइवर की हत्या करके बोलेरो लूटने की दो घटनाएं विगत 15 दिन में सामने आ चुकी है।

जीपीएम पुलिस के अनुसार बुकिंग में गाड़ी देने से पूर्व ग्राहकों की पर्याप्त पहचान कर लें उनका आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र फोटो इत्यादि खींच ले तथा प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करें जहां इनकी जानकारी अंकित रहे जिससे अपराधी भी भयभीत रहेंगे तथा इस प्रकार की घटनाएं नहीं होंगी, तथा अपराध निराकरण में भी सहयोग मिलेगा।

गिरफ्तार आरोपी:-

रमाशंकर सोनी (50) अनूपपुर, रोहित यादव (27) मनेन्द्रगढ़, सावित्री देवी पति रोहित यादव उम्र 26 वर्ष मनेन्द्रगढ़, लालू चौधरी उम्र 32 वर्ष जबलपुर, उमाकांत उपाध्याय उम्र 52 वर्ष उमरिया मध्यप्रदेश

Next Story