Bilaspur Accident News: बेटियों की डोली उठने से पहले मासूम की अर्थी: शादी में मेहमान बनकर पहुंचे बच्चों को कार ने टक्कर मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर...
Bilaspur Accident News : बिलासपुर. शादी में मेहमान बनकर पहुंचे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सकरी क्षेत्र के हाफा में घटी. यहां दैहानपारा में रहने वाले सूर्यवंशी परिवार में आए मेहमान बच्चों के साथ जब यह हादसा हुआ, तब घर के सभी लोग बारात स्वागत की तैयारी कर रहे थे. दो बेटियों की बारात आने वाली थी, लेकिन बच्चे की मौत के कारण गमगीन माहौल में शादी हुई.
सूर्यवंशी परिवार में सोमवार शाम को बारात आने वाली थी. शादी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मेहमान भी पहुंचे हुए थे. इन्हीं में सकरी निवासी राघव सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी उम्र 4 वर्ष और ग्राम खैरा निवासी अनीश सूर्यवंशी पिता पवन सूर्यवंशी उम्र 7 वर्ष भी थे. दोनों बच्चे कल दोपहर 3 से 4 के बीच अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे, तभी उसलापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 10 एएल 8087 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गए. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजन दौड़कर शादी घर से बाहर आए और आनन-फानन में घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही राघव सूर्यवंशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि अनीश सूर्यवंशी को गंभीर स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है. कल शाम ही सूर्यवंशी परिवार के दोनों बेटियों की शादी के लिए बरात आने वाली थी, जिसके चलते परिजन भारी मन से शादी की तैयारियों में लगे रहे. शाम को जब बारात पहुंची तो बारातियों में भी उत्साह की जगह गम का माहौल था. परिजन मातम में डूबे हुए थे. वधु पक्ष के लोगों ने आंखों में आंसू लेकर बारात का स्वागत किया. मौत के मातम l पसरे घर में शादी की रस्म अदायगी गिरते आंसुओं के साथ की गई.