Tiger in Chhattisgarh बाघ के हमले से 2 युवक की मौत : लकड़ी बीनने जंगल में गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 2 की मौत, एक गंभीर; स्कूल बंद...
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से सूरजपुर में बाघ के हमले से दो युवकों की मौत की खबर आ रही है. इसके अलावा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. यह घटना ओड़गी ब्लॉक के कालामांजन गांव में सोमवार को सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर है. फिलहाल टीम को बाघ नजर नहीं आया है. तमोरपिंगला से हाथी मंगाया गया है, जिसकी मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. इधर, यह घटना प्रकाश में आने के बाद ओड़गी के बीईओ ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है, जिससे बच्चों को किसी तरह का खतरा न हो. देखिए वीडियो...
जानकारी के मुताबिक कालामांजन गांव के युवक समय लाल (32 वर्ष), कैलाश सिंह (35 वर्ष) और रायसिंह (30 वर्ष) आज सुबह लकड़ी बीनने के लिए जंगल में गए हुए थे. इसी बीच अचानक बाघ ने हमला कर दिया. तीनों युवक घबरा गए. वे बाघ से बचने के लिए संघर्ष करने लगे. इसी संघर्ष के दौरान समय लाल को बाघ ने गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया और उसकी मौत हो गई, जबकि कैलाश और राय सिंह को हॉस्पिटल लाया गया है. इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिली तो वे डंडा लेकर जंगल में घुसे. हालांकि उन्हें बाघ नहीं दिखा. वन विभाग को खबर मिली तो डीएफओ सहित पूरा अमला मौके पर है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर उपेंद्र दुबे के मुताबिक कैमरे भेजे गए हैं. फिलहाल बाघ की पुष्टि नहीं हुई है. हमले का जो तरीका है, वह तेंदुए जैसा भी प्रतीत हो रहा है.
वन विभाग की टीम ने सुरक्षा घेरा बनाया
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहां एक सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिससे बाघ गांव की ओर न जाए या गांववाले जंगल में न घुसें. साथ ही, आक्रोशित ग्रामीण बाघ को मारने के लिए जंगल में न घुसें. जहां पर घटना घटी है, वहां से कुछ ही दूरी पर कुदरगढ़ देवी का मंदिर है. पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में काफी संख्या में नवरात्र के चलते श्रद्धालु आ रहे हैं, इसलिए भी वन विभाग सतर्कता बरत रहा है.