बड़ी खबर: राज्यपाल उइके बोलीं - विधि सलाहकार अवकाश पर, सोमवार को करेंगी विधेयक पर दस्तखत; 76% आरक्षण पर सबकी नजर

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलाकर 76% आरक्षण देने के विधेयक पर राज्यपाल अनुसुइया उइके सोमवार को दस्तखत करेंगी। राजधानी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से चर्चा में राज्यपाल उइके ने कहा कि उनके विधि सलाहकार अभी छुट्टी पर हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी है। राज्यपाल ने कहा, मैंने ही राज्य सरकार को विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी, इसलिए निश्चित रूप से दस्तखत करूंगी।
राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधेयक पेश होने और पारित होने की प्रक्रिया है। विधानसभा में पारित होने के बाद जब कोई विधेयक राजभवन आता है, तब सचिवालय में विधि सलाहकार परीक्षण करते हैं। इसके बाद राज्यपाल के पास आता है। तत्काल विधेयक पर दस्तखत नहीं होता। जब मंत्री मिलने आए थे, तब मैंने कहा कि मैंने ही विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी। राज्य सरकार विधेयक लेकर आई। विपक्ष के दलों ने भी सहयोग किया। मेरी ओर से भी सकारात्मक सहयोग मिलेगा।
