Begin typing your search above and press return to search.

CG NEWS-अवैध शराब पकड़ने गए आबकारी अमले पर हमला, दो के खिलाफ अपराध दर्ज

CG NEWS-अवैध शराब पकड़ने गए आबकारी अमले पर हमला,  दो के खिलाफ अपराध दर्ज
X
By NPG News

बिलासपुर । अवैध शराब पकड़ने गयी आबकारी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। आबकारी अमलें के साथ झूमाझटकी के अलावा उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी तोड़ फोड़ दिया गया। पुलिस में आबकारी अमलें ने एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

आज सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम भिल्मी में अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग के सीपत वृत के उपनिरीक्षक प्रदीप वर्मा अपने साथ आबकारी की टीम के साथ गांव रवाना हुए। उनके साथ टीम में मुकेश पांडेय, रमेश दुबे, ऐश्वर्या मिंज, जनक राम जगत,अनिल पांडेय, निरंजन डड़सेना कल्याण कहरा, प्रभुवन बघेल, उपेंद्र सिंह थे। गांव में पता चला कि सुमित वर्मा अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब बनाकर बिक्री की जाती है। सुमित वर्मा के घर से रेड मारकर 85 लीटर महुआ शराब टीम ने जब्त कर ली। शराब जब्ती की कार्यवाही की जा रही थी कि सुमित वर्मा सहित आस पास की महिलाओं जिनमे अनुराधा सूर्यवंशी, जितु वर्मा, सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा, दिव्यानि वर्मा, सुनीता वर्मा शामिल हैं, सभी ने आबकारी अमलें के साथ झूमाझटकी और गाली गलौच शुरू कर दी। साथ ही आबकारी टीम को लाठी से मारने की कोशिश की और उनके स्कार्पियो वाहन क्रमांक क्र. सीजी 10 डब्लयू 7719 को लाठी व पत्थरों से हमला कर तोड़ दिया रोकने की कोशिश करने पर आबकारी आरक्षक उपेंद्र सिंह की सुमित वर्मा ने कॉलर पकड़ कर पिटाई कर दी। किसी तरह बच कर निकला आबकारी अमला वहां से निकल कर सीपत थाने पहुँचा। और शिकायत दर्ज करवाई। उनकी शिकायत पर सीपत पुलिस ने 186, 353,132, 147, 148,427 भादवि का अपराध दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी सुमित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

Next Story