CG News: असिस्टेंट कमांडेंट की दबंगई: बेटे के विवाद में युवकों को जमकर पीटा... अस्पताल में भर्ती...
बिलासपुर। मुख्यमंत्री सुरक्षा के लिए न्यायधानी पहुंचे असिस्टेंट कमांडेंट की बेटे के विवाद के चलते 19-20 वर्ष के लड़कों से जमकर मारपीट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अपने बेटे के विवाद में अपने बेटे का पक्ष लेने गए असिस्टेंट कमांडेंट ने स्टंप और डंडे से दूसरे पक्ष को जमकर पीट दिया जिससे दूसरे पक्ष के एक लड़के को गम्भीर चोट आई है। वही असिस्टेंट कमांडेंट को भी चोट लगी है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है। 3 दिवसीय इस कार्यक्रम के लिए वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में कवर्धा में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट जगदीश मिश्रा की भी ड्यूटी लगाई गई है। वे वर्तमान में कबीरधाम जिले मैं बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। उनका घर भी बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नाक चौक में है। जहां उनका परिवार रहता है। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के क्रम में वीआईपी ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने घर चले जाते हैं। कल शाम वे ड्यूटी खत्म कर शाम को अपने घर चले गए। उनके घर के पास मैदान में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। उनका बेटा भी वहां क्रिकेट खेलने गया था।
बताया जा रहा है कि जगदीश मिश्रा के घर के पीछे मैदान है। जिसे अन्य बच्चो ने साफ कर फुटबॉल ग्राउंड बनाया और फुटबॉल खेलने लगे। जिसमे जगदीश मिश्रा का पुत्र क्रिकेट खेलने दोस्तो के साथ चला गया। तब फुटबॉल खेल रहे लड़कों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हमने यहां फुटबॉल खेलने के लिए मैदान साफ किया है तो तुम लोग क्यो यहां क्रिकेट खेल रहे हो। जिस पर दोनो पक्षो में विवाद हो गया। जिसकी जानकारी लगने पर जगदीश मिश्रा भी बेटे के पक्ष में मैदान पहुंचे और बच्चो के विवाद में शामिल हो एक 19-20 वर्षीय लड़के अमित यादव की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके सर में गम्भीर चोट लगी है। उसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है। वही असिस्टेंट कमांडेंट को भी चोटें आने से निजी अस्पताल (प्रथम हॉस्पिटल) में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अभी मामलें को जांच में रखा है।
वही घायल युवक अमित यादव के भाई अभिषेक यादव का कहना है कि असिस्टेंट कमांडेंट मिश्रा व उनके परिवार के लोगो ने ही उनके भाई के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मेरे भाई ने मारपीट नही की है। उल्टा वह जगदीश मिश्रा के पुलिस वाला होने की धमकी देने से डरा हुआ था। अब मिश्रा व उनका परिवार झूठी काउंटर एफआईआर करवाने के लिए खुद ही चोटिल होकर अस्प्ताल पहुँच गए हैं। थाने जाने पर भी वो रुतबा दिखाने जैसी बातें कर रहे थे।