Begin typing your search above and press return to search.

CG News: आरंग में मॉब लिंचिंग, 2 की मौत तीसरा गंभीर: राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्‍तक्षेप की मांग

CG News:

CG News: आरंग में मॉब लिंचिंग, 2 की मौत तीसरा गंभीर: राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्‍तक्षेप की मांग
X
By Sanjeet Kumar

CG News: रायपुर। आरंग में मॉब लिंचिंग के मामले में छत्‍तीसगढ़ नागरिक समाज ने राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्‍तक्षेप की मांग की है। ज्ञापन में संगठन की तरफ से कहा गया है कि शांति, सौहाद्र, सद्भाव के टापू संयुक्त मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहली चिंताजनक और दर्दनाक दुर्घटना है।

एक दर्जन से अधिक लोगों के समूह ने 7 जून शुक्रवार की सुबह तीन युवकों को पशु तस्करी का संदेह कर बुरी तरह पीटा इनमें से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तीसरा युवक अत्यंत मरणासन्न हालत में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। संभवतः सुनियोजित प्लानिंग के तहत की गई इस गंभीर वारदात में छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। भारत में छत्तीसगढ़ राज्य हमेशा शांतिपूर्ण सांप्रदायिक सौहाद्र का उदाहरण बना रहा है ।

ऐसी भयानक घटना में कानूनी कार्रवाई मैं लगातार देरी चिंताजनक और संदेहास्पद है। विशेष धर्म और जाति को निशाना बनाकर की गई सामूहिक मारपीट “भीड़” द्वारा हत्या किए जाने का राज्य में पहला दुखद उदाहरण है। कानूनी एवं न्यायिक प्रक्रिया उक्त प्रकरण में अनावश्यक रूप से धीमी अपारदर्शी और न्याय संगत नहीं है।

आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि इस जघन्य घटना का संज्ञान लें और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर धारा 302 के अलावा अन्य आपराधिक धाराएं भी लगाई जाएं। हम महोदय से यह अपील भी करते हैं कि घटना में मारे गए दो युवकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 10-10 लाख रुपए दिए जाएं और गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को उचित उपचार और मुआवजा दिया जाए।

भारतीय संविधान और कानूनी व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास करने वाले छत्तीसगढ़ी नागरिकों का विश्वास और आस्था पुनः दृढ़ करने में छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन को आवश्यक निर्देश की मांग हम छत्तीसगढ़ के नागरिकों की ओर से करते हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story