Begin typing your search above and press return to search.

CG News-एडवोकेट गिरफ्तार: फर्जी जमानतदार व पट्टा पेश कर न्यायालय में फर्जीवाड़ा करने वाला अधिवक्ता अरेस्ट... जाने पूरा मामला

CG क्राइम न्यूज़

CG News-एडवोकेट गिरफ्तार: फर्जी जमानतदार व पट्टा पेश कर न्यायालय में फर्जीवाड़ा करने वाला अधिवक्ता अरेस्ट... जाने पूरा मामला
X
By NPG News

क्राइम न्यूज़।

कोरबा। गिरफ्तार आरोपियों के जमानत के लिए फर्जी जमानतदार व पट्टा पेश कर धोकाधड़ी करने वाले एडवोकेट को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिवक्ता के द्वारा कबाड़ चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों की जमानत के लिए फर्जी जमानतदार और पट्टा पेश कर न्यायालय में फर्जीवाड़ा कर रहे थे। गिरफ्तार अधिवक्ता का नाम कमलेश साहू है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुंडा में पंजीबद्ध कबाड़ चोरी के मामले में आरोपी पवन कुमार श्रीवास्तव, जमीर अहमद मंसूरी को गिरफ्तार कर 21 मार्च 2020 को न्यायालय पाली में पेश किया गया था। इस दौरान अधिवक्ता कमलेश साहू ने उपस्थित होकर आरोपियों की जमानत और जमानतदार के रूप इतवारा बाई नामक महिला की ऋण पुस्तिका , पट्टा पर्चा आदि न्यायालय में पेश किया। इसके बाद न्यायालय द्वारा जमानतदार का आधार कार्ड सहित पहचान संबंधी दस्तावेज मांगी गई, लेकिन समय लेकर आरोपियों चले गए और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।

न्यायालय द्वारा जांच कराया गया तो पाया गया कि जिस इतवारा बाई नामक महिला ने जमानत लिया है उसकी 1 वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है, इतवारा बाई की पुत्री मनटोरा बाई को इतवारा बाई के रूप में प्रस्तुत कर जमानत लिया गया है। इस बात की पुष्टि होने के बाद न्यायालय के आदेश पर जांच पश्चात धारा 193, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201, 34 ipc के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही अधिवक्ता कमलेश साहू को गिरफ्तार किया गया।

बता दें, पूर्व में अधिवक्ता राजेश कुमार राठौर, मनटोरा बाई एवं कुंवरिया बाई को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Next Story