Begin typing your search above and press return to search.

CG News-शादी में आलीशान होटल में चार लाख की चोरी: बहन की शादी की 25 वीं सालगिरह पर भाइयों ने गिफ्ट किया नैकलेस, चलती पार्टी के बीच चोरो ने किया पार

CG News-शादी में आलीशान होटल में चार लाख की चोरी: बहन की शादी की 25 वीं सालगिरह पर भाइयों ने गिफ्ट किया नैकलेस, चलती पार्टी के बीच चोरो ने किया पार
X
By NPG News

बिलासपुर। बहन की शादी की 25 वीं सालगिरह में भाइयों के द्वारा दिए गए गिफ्ट को चोरो ने घर पहुँचने से पहले ही पार कर दिया। चलती पार्टी के बीच शातिर चोरो ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र में सेंट्रल पॉइंट ऑफ इंडिया नाम से भव्य होटल है। यहां कल शादी की सालगिरह की पार्टी थी, जहां से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनोचा कालोनी निवासी जगदीश सवन्नी ने चकरभाठा थाना में एफआईआर करवाते हुए बताया कि वे रिटायर्ड अधिकारी है। उनकी छोटी बहन रेखा विरदी के वैवाहिक जीवन के 25 साल पूरे हुए थे। जिसके उपलक्ष्य में सेंट्रल पॉइंट होटल में पार्टी रखी गयी थी। बहन को गिफ्ट देने के लिए जगदीश सवन्नी और उनके भाइयो के द्वारा एक साथ मिलकर सामूहिक रूप से एक नग सोने का हार 46 ग्राम कीमती लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये और एक नग सोने की अगूंठी जिसमे डायमंड लगा हुआ था कीमती लगभग 75 हजार रुपये थी, खरीदा था । जिसे अपनी बहन रेखा विरदी को उपहार स्वरूप सालगिरह की पार्टी में दिया गया।

जगदीश सवन्नी की पत्नी सुधा सवन्नी ने एक लाल रंग के बैग में उक्त गहनों व अपने वन प्लस कंपनी के मोबाइल को रखा हुआ था। साथ ही 25 हजार रुपये कैश भी बैग में था। सुधा सवन्नी ने उक्त बैग को वही स्टेज पर रख दिया था। जिसे अज्ञात चोरो ने पार कर लिया। बैग में जगदीश सवन्नी के घर की चाबियां भी थी। जगदीश सवन्नी ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। चकरभाठा टीआई भारती मरकाम का कहना है कि " भागते समय चोरो से मोबाइल गिर गया था जो बरामद हो गया है, सीसीटीवी में भी संदेहियों के फुटेज मिले है, घटना 9 से 10 के बीच की है। पुलिस टीम बाहर रवाना की गई है। भोपाल व राजगढ़ के प्रारंभिक तौर पर आरोपियो के होने की जानकारी मिली है।"

Next Story