Begin typing your search above and press return to search.

Video 5 साल का नमन बना छत्तीसगढ़ पुलिस का सिपाही: यूकेजी का छात्र पहनेगा पुलिस की वर्दी, आरक्षक की तरह वेतन-भत्ते मिलेंगे...

Video 5 साल का नमन बना छत्तीसगढ़ पुलिस का सिपाही: यूकेजी का छात्र पहनेगा पुलिस की वर्दी, आरक्षक की तरह वेतन-भत्ते मिलेंगे...
X
By NPG News

अंबिकापुर. 5 साल का नमन राजवाड़े आज से छत्तीसगढ़ पुलिस का सिपाही बन गया. फिलहाल नमन यूकेजी का छात्र है. दो साल पहले नमन के आरक्षक पिता का सड़क हादसे में निधन हो गया था. इसके बाद एसपी भावना गुप्ता ने 5 साल के बेटे नमन को बाल आरक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति दी. नमन के हाथों में अनुकंपा नियुक्ति का पत्र देखकर उसकी मां की आंखों में आंसू छलक गए. बेटे की पुलिस महकमे में नियुक्ति पर खुशी के आंसू थे तो पिता को हमेशा के लिए खो देने का गम भी था. देखिए वीडियो...

सरगुजा पुलिस में आरक्षक रहे राजकुमार राजवाड़े का 3 सितंबर 2021 को निधन हो गया था. आकस्मिक निधन में अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान है, लेकिन घर पर कोई बालिग सदस्य नहीं होने के कारण 5 साल के बेटे को अनुकंपा नियुक्ति दी गई. इसके साथ ही अब नमन छत्तीसगढ़ पुलिस का एक सिपाही बन गया है. उसे बाल आरक्षक के रूप में निर्धारित सारे वेतन-भत्ते मिलेंगे. हालांकि 18 वर्ष के बाद ही वह नियमित रूप से नौकरी पर आएगा. इस बीच हाजिरी व अन्य खानापूर्ति के लिए उसे आना होगा.

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुरूप आकस्मिक मौत के मामले में पुलिस परिवार के सदस्य को नियुक्ति देने का प्रावधान है. ऐसे में नमन को बाल आरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. एसपी ने नमन की मां से कहा कि उन्हें कोई भी समस्या हो तो वे कभी भी एसपी ऑफिस आ सकती हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग उनके साथ है.

Next Story