CG News: 4 लूट और डकैती का फरार आरोपी हथियारों से लैस हो घूम रहा था पांचवी घटना कारित करने, हुआ गिरफ्तार
रायगढ़ । 4 लूट और डकैती की घटना को अंजाम दे फरार आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बिलासपुर में गोलीकांड,लूट व डकैती के अलावा सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में भी लूट की घटना को कारित की थी। फिर रायगढ़ में भी हथियारों से लैस हो किसी घटना की फिराक में घूम रहा था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायगढ़ शहर के जुट मिल क्षेत्र में एक युवक युवक धारदार हथियार लेकर घूम रहा था। जिसकी सूचना पर सायबर सेल प्रभारी कमल किशोर पटेल ने मौके पर पंहुच कर उसे हिरासत में लेते हुए पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी रमजान अली उर्फ बल्ला ने सरकंडा बिलासपुर का होना बताया। वही पुलिस को आरोपी रमजान उर्फ बल्ला के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मिली है जिसके अनुसार आरोपी रमजान अपने दो साथियों के साथ बिलासपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंड़पारा में ज्वेलरी शॉप में लगभग 6 माह पहले लूटपाट के लिए दुकान संचालक को गोली मारकर फरार हुआ था जिसमें इसके 2 साथी पकड़े गए थे और यह फरार था । उससे पहले मस्तूरी थाना क्षेत्र के दर्रीघाट में तारकेश्वर पाटले के घर डकैती में भी शामिल था,जिसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ही शनिचरी रपटा में भी ज्वैलरी व्यवसायी से गहने लूट कर फरार हुआ था। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रिसोड़ा में रमजान अपने साथी के साथ कलेक्शन एजेंट पर गोली चला कर 43 हज़ार की लूटपाट की घटना किया था, जिसमें सरिया पुलिस उसको ढूंढ रही है । रायगढ पुलिस ने रमजान के पास से एक देसी पिस्टल व धारदार कत्ता जब्त करते हुए उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। साथ ही अन्य जिलों को भी रमजान की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना भिजवाई गई है।