कोरबा। कोरबा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। फूल तोड़ने निकले बाइक सवार के ऊपर 11 केवी का हाई वोल्टेज तार गिर गया। घटना में बाइक समेत युवक की जलकर मौत हो गई। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्र के करतला ब्लॉक के नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेंद्रीपाली में रहने वाला ताराचंद अग्रवाल आज सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ने बाइक से निकला था। इस दौरान आंधी तूफान के चलते आधा टूटकर लटका हुआ 11 केवी का बिजली का तार ताराचंद की बाइक पर गिर गया। जमीन गिली होने की वजह से करेंट का प्रवाह बाइक के साथ ही ताराचंद के शरीर में हो गया और देखते ही देखते बाइक और युवक दोनों की करेंट से जलकर मौत हो गई।
सुबह की घटना होने के चलते आस पास कोई भी नहीं था। थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे गांव वालों ने ताराचंद को जलते हुए देखा। आग को देखते हुए आस पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची। लेकिन तब तक के ताराचंद की मौत हो चुकी थी। गांव वालों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। आधे टूटे तार की जानकारी विभाग को दे दी गई थी पर सुधारने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया और यह हादसा हो गया।