कोरबा/ जांजगीर। छतीसगढ़ के अलग अलग जिलो में नवतपा के दूसरे दिन सुबह से हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से आज सुबह खेत मे काम करने वाली महिला समेत 23 गायों की मौत हो गई। पहला मामला कोरबा जिले का है। वहीँ, दूसरा मामला जांजगीर जिले का है।
जांजगीर जिले के अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनपुर-चंगोरी निवासी 28 वर्षीया पूर्णिमा पटेल व उसका पति रामनारायण पटेल खेती किसानी का काम करते थे । आज सुबह गांव के एक खेत मे चल रहे सौंदर्यीकरण के काम मे दोनो गए थे । दोपहर को तेज धूप के कारण वह सुबह जल्दी काम निपटा लेना चाहते थे। तभी सुबह 7 बजे अचानक गरज- चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गाज गिरने से खेत मे काम कर रही पूर्णिमा पटेल उसकी चपेट में आ गई और बेहोश हो गई। उसे तत्काल उसके पति व खेत मे काम कर रहे अन्य ने अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के दो बच्चे हैं। जिसमे बड़े बेटे की उम्र 11 साल व छोटे बेटे की उम्र 8 साल है।
दूसरी घटना कोरबा जिले के बालको थाना अंतर्गत सोनसरी गांव में घटित हुई। आज सुबह गांव के मवेशी चरने गए थे। पर सुबह तेज गरज व चमक के साथ आंधी व बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी गाज गिरने से उसकी चपेट में आकर 23 मवेशियों की मौत हो गई। सूचना पर गांव वाले दौड़ते हुए पहुँचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी। मवेशियों की मौत से गांव वालों को बड़ी आर्थिक क्षति पहुँची है।