CG-मेरी मौत प्रेमिका को तोहफा: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की खुदकुशी...जानें क्या है पूरा मामला

बालोद 24 अप्रैल 2022 I छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से प्रेमी द्वारा एकतरफा प्यार में खुदकुशी का मामला सामने आया है। शनिवार को प्रेमिका की शादी होनी थी। लड़की के घर पर बारात आने वाली थी और दूसरी ओर, एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व प्रेमी ने पूरे कमरे में लिखा है कि उसकी मौत उसकी प्रेमिका को शादी का तोहफा है।
दरअसल पाररास निवासी धर्मेंद्र साहू नाम के युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिस कमरे में युवक ने आत्महत्या की उस कमरे की दीवारों पर अपनी प्रेमिका को आई लव यू लिखा था। यही नहीं मौत को गले लगाने से पहले दीवारों पर अपनी प्रेमिका को शादी की बधाई भी दी और आखिर में शादी का गिफ्ट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उस लड़की की शादी हो रही थी। जिस प्रेमिका की वजह से प्रेमी ने सुसाइड किया है, उसके घर बारात आने वाली थी और प्रेमी ने जान दे दी। मरने से पहले युवक ने सुसाइड करने की जानकारी अपने वाट्सअप स्टेटस में भी शेयर की थी। पूरे गांव में आज इस एकतरफा प्यार की चर्चा है।