Begin typing your search above and press return to search.

CG में सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में तोड़फोड़: ग्रामीणों का गुस्सा देख भाग खड़े हुए अधिकारी, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी

CG में सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में तोड़फोड़: ग्रामीणों का गुस्सा देख भाग खड़े हुए अधिकारी, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी
X
By NPG News

बिलासपुर। सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में आज जमकर बवाल मच गया। आक्रोशीत ग्रामीणों ने जनसुनवाई का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा तोड़फोड़ करने से अफसर भी वहां से भाग खड़े हुए। मामला पचपेढ़ी थाना क्षेत्र का है।

पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के सोन लोहरसी गांव समेत आस पास के 6 गांवों में एसीसी सीमेंट फेक्ट्री स्थापित होना है। जिसके लिए पर्यावरण व प्रदूषण विभाग से अनुमति मिलनी शेष है। अनुमति से पूर्व आज लोहरर्सी गांव में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इसके चलते यहां ग्रामीणों की भीड़ थी। जनसुनवाई करवाने एडीशनल कलेक्टर आर ए कुरुवंशी व एडीश्नल एसपी गरिमा द्विवेदी, एसडीएम महेश शर्मा, पर्यावरण अधिकारी देवदत्त मिश्रा समेत अन्य अफसर उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण अपनी बात रख रहे थे।इसी बीच कई गाड़ियों में अन्य लोग भी मौके पर पहुँच गए। और प्लांट का विरोध करते हुए जम कर हंगामा मचाने लगे। और तोड़ फोड़ शुरू कर दी। इस बीच कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता ग्रामीणों का साथ देने पहुँच गए थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा मचाते हुए कुर्सियां व बेरिकेड्स भी तोड़ दिये। हंगामा होता देख कर प्रशासनिक अफसर मौके से नदारद हो गए। वही पुलिस अफसर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश करते रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों पर बल प्रयोग भी कर दिया। देखिए वीडियो...

ग्रामीण हंगामा मचाते हुए जनसुनवाई स्थगित करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट से कोई फायदा हमें नहीं है। पूर्व में भी एक प्लांट खुला है। 18 साल हो गए पर कोई भी फायदा नही हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि प्लांट खुल जाने से गांव विस्थापित तो होगा ही साथ ही आस पास के दस गांवों की फसल भी चौपट हो जाएगी। इसके अलावा बीमारियां भी फैल जाएंगी। यहां ग्रामीणों का समर्थन करने पहुँचे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी रिपोर्ट के आधार पर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इस एरिया में 135 तालाब, शिव मंदिर, डिडेश्वरी मंदिर, शिव मंदिर,जंगल, वन्यजीव व हज़ारों इमारती पेड़ो की जानकारी छुपा कर रिपोर्ट बनाई गई है। जिसका हम विरोध करते हैं। वही पुलिस का कहना था कि लाठीचार्ज नही किया गया है अपितु स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है। वही स्थिति को देखते हुए एडिशनल कलेक्टर आर ए कुरुवंशी ने जनसुनवाई को स्थगित कर दिया।

Next Story