Begin typing your search above and press return to search.

CG-महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर Video बनवाये, महिला जेलर की शिकायत, जेल अधीक्षक ने बनाई जांच कमेटी...

CG-महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर Video बनवाये, महिला जेलर की शिकायत, जेल अधीक्षक ने बनाई जांच कमेटी...
X
By Sandeep Kumar

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। अम्बिकापुर सेंट्रल जेल में महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाये जाने का आरोप लगा है। जेल में बंद एक महिला बंदी के परिजनों ने ये आरोप लगाया है और इसकी शिकायत राज्य मानवाधिकार, जेल डीजी, कलेक्टर को शिकायत की है।

दरअसल, अंबिकापुर जिले के ग्राम मुड़ेसा निवासी कमलेश कुमार साहू ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक मामले में उसकी मौसी पिछले 6 माह से जेल में बंद है। उसका पूरा परिवार समय-समय पर जेल नियमों के अनुसार अपनी मौसी से मिलने जाता है। कमलेश कुमार साहू की मौसी ने उसके माता-पिता को मुलाकात के दौरान बताया कि जेल के 2 महिला स्टाफ जिनमें महिला जेलर ममता पटेल व महिला मुख्य पहरी मेरी मार्गेट शामिल है। उन्हें समय-समय पर पैसा देना होता है। नहीं तो जेल में सजा काटना मुश्किल हो जाएगा। दोनों महिला जेल कर्मी बहुत ही खतरनाक है। कोई महिला बंदी यदि इनकी बात नहीं मानता है तो यह दोनों ( जेलर व जेल प्रहरी) उसकी पिटाई नंबरदारों से करवाती है। ऐसा ना हो इसलिए जेलर मैडम की बातें मानना होगा और उन्हें समय-समय पर जेल प्रहरी मेरी मार्गेट के माध्यम से पैसा भी भेजना होगा।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह बहुत सामान्य परिवार से है। जेल में उनके परिजन के साथ इस तरह का कृत्य अमानवीय है। जेलर के द्वारा किया जाने वाला ऐसा कृत्य मानवाधिकार के बाहर है। इसकी जांच की मांग शिकायतकर्ता ने की है। शिकायत मिलते ही जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय ने तत्काल मामलें की जांच हेतु दो सदस्यीय टीम बना दी है। और जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। मामलें के बारे में जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि शिकायत को तुरंत ही संज्ञान में लेकर दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story