CG-लापता छात्रा की मिली लाश: दो दिनों से गायब छात्रा की तालाब में मिली लाश, गई थी दुकान, फिर नहीं लौटी...

Crime News
रायपुर। छटवीं में पढ़ने वाली लापता छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दो दिनों से गायब बालिका का शव कीचड़ से भरे एक तालाब में मिला। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, बंजारी चौक निवासी दुलेश्वर साहू की नाबालिग बेटी मंगलवार को किराना दुकान गई थी। इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी। बुधवार को काफी खोजने के बाद भी बालिका का जब पता नहीं चला तो इसकी शिकायत बंजारी चौकी में दर्ज कराई गई।
आज सुबह (गुरुवार) को गांव से 3 किलोमीटर दूर धनेली गांव के होटल धनराज के सामने कीचड़ से भरे तालाब में मिली। ग्रामीणों ने शव को कीचड़ में देख इसकी सूचना धरसींवा थाना में दर्ज कराई। पुलिस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।
