Begin typing your search above and press return to search.

CG खूनी तांडव: बस्तर में माओवादियों ने किया तीन ग्रामीणों की अपहरण के बाद हत्या, चुनाव से पहले दहशत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांकेर दौरे से कुछ घंटे पहले नक्सलियों ने खूनी हिंसा करते हुए तीन ग्रामीणों को अपहरण के बाद मार डाला। बता दें, आज तीन बजे पीएम मोदी की कांकेर में चुनावी सभा होनी है।

CG खूनी तांडव: बस्तर में माओवादियों ने किया तीन ग्रामीणों की अपहरण के बाद हत्या, चुनाव से पहले दहशत
X
By Sandeep Kumar

कांकेर। बीती रात को कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र और गढ़चिरौली (एमएच) जिले के ट्राइजंक्शन के पास माओवादियों ने तीन ग्रामीणों की अपहरण के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने बताया नक्सलियों ने चार ग्रामीणों का अपहरण किया था। उनमें से एक को छोड़ दिया। पुलिस की मुखबिरी करने के शक में ग्रामीणों की हत्या की गई।

मोरखंडी के ग्रामीण तीनो शवों को ट्रैक्टर में रख अपने गांव में लाए। ग्राम मोरखंडी छोटे बेटिया जिला कांकेर से महज लगभग 13 किलोमीटर दूर में स्थित है।

मृतक नाम इस प्रकार हैं...

कुल्ले कतलामी (लगभग- 35 वर्ष), पुत्र- दसरू कतलामी।

2. मनोज कोवाची (लगभग- 22 वर्ष), पुत्र- चमरू कोवाची।

3. डुग्गे कोवाची (लगभग- 27 वर्ष), पुत्र- करिया कोवाची सभी मृतक निवासी मोरखंडी, तह- पखांजूर का होना बताया जा रहा है।

अफसरों ने बताया, सोमवार को नक्सलियों ने चार लोगो को अगवा किया था। एक को छोड़ा 3 की हत्या की। वारदात को अंजाम देने के बाद कल रात 8 बजे गांव के पास शव छोड़ गए

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story