Begin typing your search above and press return to search.

CG-भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच: 24 नवंबर से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू, जानिए कितने रुपये की है सबसे सस्ती टिकट

CG-भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच: 24 नवंबर से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू, जानिए कितने रुपये की है सबसे सस्ती टिकट
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है। टिकट की बुकिंग 24 नवंबर याने शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। रायपुर में ये मैच 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होगा। नीचे देखें ऑनलाइन टिकटों की कीमत...

सबसे कम टिकट 1000 रूपए स्टूडेंट के लिए...

अपर स्टैंड-3500, लोअर स्टैंड-7500, 5000, 4000 रूपए

सिल्वर-10000, गोल्ड 12500

प्लेटनियम-15000, काॅर्पोरेट बाॅक्स-25000 रूपए रखी गई है।

भारत ऑस्ट्रेलिया टी 20 मैच की सीरीज का एक मैच रायपुर में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के चौथे मैच को शहीद वीर नारायण स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमी इस मैच को 1 दिसम्बर को लाइव देख सकेंगे।


जानिए स्टेडियम के बारे में

दुनिया में चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम-शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर के सेक्टर 3 में स्थित है।स्टेडियम रायपुर शहर से लगभग 21 किमी दूर है और स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे के करीब है। स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2006 में शुरू हुआ था और यह 2008 में यह बनकर तैयार हो गया था। यह भारत में तीसरा और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 65,000 है।

पहला मैच कनाडा के साथ

इस मैदान ने 2010 में अपने पहले मैच की मेजबानी की, जब कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत आई और छत्तीसगढ़ राज्य टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला।

आईपीएल मैचों की कर चुका है मेजबानी

28 अप्रैल 2013 को दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वारियर्स के बीच यहां पहला आईपीएल मुकाबला खेला गया। दूसरा मुकाबला 1 मई 2013 को हुआ। इसके बाद अगले सालों में भी स्टेडियम आईपीएल मैचों का मेजबान बना। 2016 में इसे दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का दूसरा होम ग्राउंड घोषित किया गया।

रोड सेफ्टी सीरीज़ में दिखा पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में स्थानीय दर्शकों को सचिन तेंदुलकर , ब्रायन लारा, जैकब ओरम, शेन बॉन्ड,शेन वॉटसन, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली, युवराज सिंह जैसे तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को सामने खेलते देखने का मौका मिला। स्टेडियम ने 5 मार्च से 21 मार्च 2021 के बीच मैचों की मेजबानी की। जिसमें इंडिया लीजेंड्स की जीत हुई। साल 2022 में दोबारा रोड सेफ्टी सीरीज के कई मैच यहां खेले गए। इसमें इंडिया लीजेंड्स की दोबारा जीत हुई।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story