Begin typing your search above and press return to search.

CG-गंभीर धाराओं पर जेल जाओगे तब सुधरोगे, सटोरियों से SP बोले-गलती हुई जो पिछली बार साधारण धाराओं पर कार्रवाई हुई...

CG-गंभीर धाराओं पर जेल जाओगे तब सुधरोगे, सटोरियों से SP बोले-गलती हुई जो पिछली बार साधारण धाराओं पर कार्रवाई हुई...
X
By NPG News


रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी महादेव ऑनलाइन सट्टा चलाया करते थे। पहले भी इस मामले में आरोपी धरे गए थे।

दरअसल,16 मार्च को प्रार्थी भावेश 42 वर्ष ने थाना वैशाली नगर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 2 माह पहले श्रीकांत देशमुख उसके दुकान में मिला और साउथ इंडियन बैंक में लोन की अच्छी स्कीम है कहकर चिकनी चुपड़ी बातें करने लगा।

साथ ही हहने लगा कि वो चाहे तो उनका लों भी पास करवा सकता है। आरोपियों के बातों में आकर भावेश ने अपना परिचय पत्र के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज़ आरोपी को दे दिए। फिर कुछ दिनों बाद भावेश को पता चला कि उसके खाते को ऑनलाईन सट्टे के रकम का अवैध रूप संचालन में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी लिखित शिकायत वैशाली नगर थाने में दी। शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने दीप नगर किराये के मकान पर रेड कार्यवाही करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 11 नग मोबाईल एक लैपटॉप डेल कम्पनी का चेक बुक जब्त किया गया।

आरोपियों में श्रीकांत देशमुख 30 वर्ष, विवेक सिंह 23 वर्ष जमशेदपुर झारखंड और निरज कुमार बिहार निवासी शामिल है। आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थी आवेदन पर देती नालसी 0/23420,34 भादवि 4 एक्ट का लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी से सूचना परिजनों को दी गई।

Next Story