CG Election 2025: 33 जिले, 33 पर्यवेक्षकः नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए IAS, आईएफएस को बनाया जाएगा पर्यवेक्षक
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस लिया है। चुनाव के ऐलान के बाद आयोग ने आब्जर्बर नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।

CG Election 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामंकन प्रारंभ हो चुका है। अगले हफ्ते से पंचायत चुनाव के लिए भी नामंकन प्रारंभ हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है, जब दोनों चुनाव एक साथ कराए जा रहे हैं। वैसे देश के किसी और राज्यों में भी दोनों चुनाव एक साथ कराने का कोई दृष्टांत नहीं है। याने वन स्टेट, वन इलेक्शन वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है।
बहरहाल, दोनों चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। 20 हजार ईवीएम और 10 हजार कंट्रोल यूनिट्स की चेकिंग कंप्लीट कर ली गई है। इसके लिए हैदराबाद से 164 इंजीनियरों की टीम बुलाई गई थीं।
चुनाव के लिए 33 जिलों के लिए 33 पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रशासन और वन विभाग से आईएएस और आईएफएस अधिकारियों की सूची मंगाई है। इसके बाद 33 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। करीब 10 आब्जर्बर रिजर्व में भी रखे जाएंगे। ताकि, इमरजेंसी में वे काम आ सकें।
सिकरेट्री रैंक के आब्जर्बर!
2019 में कई सचिव रैंक के अधिकारियों को भी आब्जर्बर बनाया गया था। आर प्रसन्ना, एलएस केन, विजय धुर्वे का नाम भी पर्यवेक्षक लिस्ट में था। इस बार सचिवों की भरमार है। सो, 33 में सचिव स्तर के आईएएस हो तो आश्चर्य नहीं। आईएफएस में सीएफ और सीसीएफ लेवल के अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया जाएगा।
मंत्रालय के अफसर
पर्यवेक्षकों में अधिकांश मंत्रालय और वन मुख्यालय में पोस्टेड अधिकारी होंगे। क्योंकि, जिलों के अधिकारी खुद ही अपने जिलों की व्यवस्था में लगे रहेंगे। सो, उनका पर्यवे़क्षक बनाना संभव नहीं होगा। याने रायपुर से ही सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे
निकाय और पंचायत चुनाव
प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद्, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा जिला दुर्ग एवं सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु 05 वार्डों में उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 22,00,525 पुरुष निर्वाचक, 22.73.232 महिला निर्वाचक, 512 अन्य निर्वाचक, कुल 44,74,269 निर्वाचक एवं उप निर्वाचन में कुल 16,181 निर्वाचक निर्वाचन में भाग लेंगे। आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 5,970 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील व 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।
इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 एवं वार्ड (पंच) के 1,60,180 कुल 1,75,258 पदों पर वर्ष 2025 में निर्वाचन कराया जावेगा। जिसमें 78,20,202 पुरुष निर्वाचक 79,92,184 महिला निर्वाचक 194 अन्य निर्वाचक सहित कुल 1,58,12,580 निर्वाचक त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में मतदान करेंगे। इसके लिए आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया जा चुका है। पंचायत आम निर्वावन के मतदान के लिए कुल मतदान केन्द्र 31,041 निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील व 2,161 अतिसंवेदनशील हैं।