Begin typing your search above and press return to search.

CG Durg News: 7 शातिर चोर गिरफ्तार, 64 लाख का सामान भी जब्त, रेसिंग बाइक में घूम-घूमकर करते थे चोरी

CG Durg News: 7 शातिर चोर गिरफ्तार, 64 लाख का सामान भी जब्त, रेसिंग बाइक में घूम-घूमकर करते थे चोरी
X
By Sandeep Kumar Kadukar

दुर्ग। पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेसिंग बाइक में घूम-घूमकर घटना को अंजाम देते थे। साथ ही 3 खरीदार को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 64 लाख की सामग्री जब्त की गई है।

दरअसल, दुर्ग के कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना हो रही थी। इन घटनाओं को एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने गंभीरता से लिया। एसपी ने थाना पुलिस और एसीसीयू की एक संयुक्त टीम गठित की। टीम ने घटना वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस बीच पुलिस को मुखबिर से पता चला कि मोटरसाइकिल से रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास डिजिटल कैमरा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके से सकलेन खान, मोह सयान, फरहान खान को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी की बात कबूल किया।

आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने नगदी, जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया। इसी तरह विशाल सिंह केम्प-1 छावनी निवासी के बारे में पता चला कि घड़ी, कैमरा रख बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर उसके साथ गोल्डी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों मिलकर मोहन नगर, सिंधिया नगर, साकेत कॉलोनी , खुर्सीपार में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से जेवरात सहित कई सामान जब्त किया गया।

जब्त माल

1. सोने के जेवरात वजनी तकरीबन 934 ग्राम कीमती 58,84,200 रूपये

2. चांदी के जेवरात वजीन तकरीबन 2.716 ग्राम कीमती 1,98,268 रूपय

3. 01 नग एलईडी टी.बी.

4. 02 नग लैपटॉप

5. 02 नग डिजीटल डीएसएलआर कैमेरा

6. 01 नग मोटर पम्प

7. 05 नग डिजीटल स्मार्ट वॉच व अन्य घड़िया

8. घटना में प्रयुक्त 01 एनएस पल्सर बाईक व 01 नग जूपिटर स्कूटी वाहन

आरोपीगण

1. सकलेन खान पिता सादिक खान उम्र 25 वर्ष सा. अय्यैपा नगर सुपेला मिलाई।

2. मोह. शयान रिजवी उर्फ अरहान पिता तैय्यब अली उम्र 21 वर्ष सा.गौसपेल चर्च के पीछे फरीद नगर सुपेला ।

3. फरहान खान पिता शहजाद खान उम्र 25 वर्ष सा.लाल मैदान के पास फरीद नगर, सुपेला

4. तौकीर हमजा उर्फ ताड़ा पिता मोह जकीर इमाम उम्र 21 वर्ष सा. बड़े मैदान के पास फरीद नगर सुपेला भिलाई। 5. विशाल सिंह उर्फ मर्चा पिता बुद्धीराज सिंह उम्र 31 वर्ष सा. मिलन चौक केम्प 01 छावनी भिलाई।

6. आकाश यादव उर्फ गोल्डी पिता रवीकांत यादव उम्र 23 वर्ष सा.हनुमान नगर दुर्ग।

7. आलोक साव पिता बलदेव साव उम्र 20 वर्ष सा. पुराना मछली मार्केट केम्प 02 छावनी भिलाई।

खरीददार (आरोपी)

1. काजल मण्डल पिता संतोष कुमार मण्डल उम्र 51 वर्ष सा.आदित्य नगर दुर्ग।

2. शेख नौसाद अली पिता लतिफ अली उम्र 36 वर्ष सा. गुजराले धर्मशाला के पास तकियापारा दुर्ग।

3. रीता चौधरी पिता संजय चीयरी उम्र 35 उम्र जोन 01 देना बैंक के पीछे थाना छावनी।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story