Begin typing your search above and press return to search.

CG DSP की मौत: अस्पताल में शव को रखा कबाड़खाने के पास, कुछ दिनों पहले रायपुर हुआ था तबादला

CG DSP की मौत: अस्पताल में शव को रखा कबाड़खाने के पास, कुछ दिनों पहले रायपुर हुआ था तबादला
X
By Sandeep Kumar

जशपुर। जशपुर में आजाक में पदस्थ डीएसपी हरिचरण सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। डीएसपी की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया। यहां पर स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। जशपुर जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने डीएसपी की मौत के बाद उनके शव को कबाड़खाने के पास रख दिया। शव और कबाड़ खाने की फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अस्पताल के कर्मचारी जागे और शव को कबाड़खाने से हटाया गया।


बता दें, डीएसपी हरिचरण सिंह मनेंद्रगढ़ के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले ही डीएसपी हरिचरण सिंह का तबादला रायपुर हुआ था।


एसएसपी डी रविशंकर ने डीएसपी हरिचरण सिंह आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया। उन्होंने सुबह मरच्यूरी कक्ष पहुंचे जहां डीएसपी का शव ससम्मान रखा गया है।

एसपी डी रविशंकर ने बताया कि जिले में पदस्थ डीएसपी हरि चरण सिंह की पूर्व मे पदस्थापना अजाक में थी। ट्रांसफर जिला पुलिस मुख्यालय में हो गया था। वर्तमान में हुआ जशपुर में ही रह रहे थे। तबीयत खराब हो गई थी। पहले वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे। जहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें शासकीय जिला अस्पताल जशपुर रिफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है परिवार वालों के आने के बाद अगली प्रक्रिया विधिवत की जाएगी। वर्तमान में उनकी मृत देह को ससम्मान मरच्यूरी कक्ष में रखा गया है। परिवार वाले के आने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार करेंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story