Begin typing your search above and press return to search.

CG-दो बहनों से गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा: जिस थाने में हुई शिकायत उसी थाने के ASI का बेटा आरोपी...

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
X

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी में रक्षाबंधन के दिन दो सगी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल जिस थाना क्षेत्र की ये घटना है उसी थाने के एक पुलिस अधिकारी एएसआई का बेटा भी इस शर्मनाक घटना में शामिल है। आरोपी का नाम कृष्णा कुमार साहू है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कृष्णा कुमार साहू के पिता दीपक साहू वर्तमान में मंदिर हसौद थाना में ही पदस्थ थे। घटना के बाद से पिता अपने बेटे की करतूत से शर्मसार थे और मंदिर हसौद थाने से स्थानांतरण का लगातार निवेदन कर रहे थे। एसएसपी ने आरोपी के पिता के निवेदन पर उनका ट्रांसफ़र दूसरे थाने में कर दिया गया है।

फिलहाल इस मामले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के बेटे सहित 10 आरोपी जेल में बंद है। साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मंदिर हसौद थाने का यह मामला है। 31 अगस्त को पीड़िता दोनों बहने एक युवक के साथ रक्षाबंधन मनाकर बाइक से महासमुंद से वापस लौट रही थीं। मंदिर हसौद के पास कुछ युवकों ने युवतियों को रोका। युवक की पिटाई कर वहां से भगा दिया और फिर सूनसान स्थान पर युवतियों को ले जाकर गैंगरेप किया गया। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

इधर, पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद मंदिर हसौद थाने पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में 10 संदेहियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का बेटा भी बताया जा रहा है। यह घटना तब हुई है जब राष्ट्रपति की विजिट के कारण बड़ी संख्या में बाहर से फोर्स बुलाई गई है। रायपुर पहुंचने के सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट

पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार थाना मंदिर हसौद में 31-8-2023 को रात्रि क़रीब 1 बजे प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह एक लड़के एवं छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रहे थे। एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर इन लोगो को रोक लिया। डरा धमका कर प्रार्थी पक्ष के पास रखे मोबाईल और पैसे को लूट लिया। फिर पीछे से क़रीब चार मोटर सायकल में और लड़के आ गये। प्रार्थिया एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसायकल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर, चंचल तिवारी, डी एसपी अविनाश मिश्रा, दिनेश सिन्हा ललिता मेहर एवं ज़िले के क़रीब 6 थानेदारों को तुरन्त घटनास्थल जाकर आरोपियों की गिरफ़्तारी का निर्देश जारी कर रात में ही स्वयं भी मंदिर हसौद थाना पहुँचे। प्रार्थी पक्ष से बात कर घटना की जानकारी ली। आरोपी अज्ञात थे परंतु प्रार्थिया के बताये अनुसार हुलिये एवं अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की मल्टीपल टीम्स टीम ने रात को रेलवे स्टेशन एवं अन्य अलग अलग जगहों से 3 घंटों में ही 8 आरोपियों को हिरासत लिया है।

आरोपियों के नाम

1 पूनम ठाकुर 2 घनश्याम निषाद 3 लव तिवारी 4 नयन साहू ५ केवल वर्मा उर्फ़ सोनू 6 देवचरण धीवर 7 लक्ष्मी ध्रुव 8 प्रहलाद साहू. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गाँव के हैं, और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गाँव के हैं।

मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद और आरंग में कुल 5 मामले पंजीबद्ध हैवर्ष 2019 मे हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2022 में बलात्कार के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था जो 17 अगस्त 2023 को जमानत पर रिहा हुवा है जेल से छूटने के कुछ ही दिन के अंदर फिर से घिनौना कृत्य किया है। उपरोक्त आरोपियों से लूटा गया मोबाइल भी जप्त किया गया है। पूछताछ जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story