Begin typing your search above and press return to search.

CG डीजल लूट: बाल्टी-डिब्बा भर-भरकर भागे लोग, यात्री बस और डीजल टैंकर की टक्कर के बाद टैंक फटा

CG डीजल लूट: बाल्टी-डिब्बा भर-भरकर भागे लोग, यात्री बस और डीजल टैंकर की टक्कर के बाद टैंक फटा
X
By Sandeep Kumar

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में आज रविवार की सुबह यात्री बस और डीजल टैंकर में टक्कर हो गई। दुर्घटना में कई बस यात्री घायल हो गए। घटना के बाद डीजल टैंकर फट गया। जिसकी जानकारी लगते ही लोगों ने जमकर डीजल की लूट की। मामला रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुडुकेला गांव का है।

लैलूंगा–कोतबा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम रुडुकेला में रविवार की सुबह 8 बजे वेलकम पुलिया के पास यात्री बस-डीजल टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे अन्य राहगीरों व गांव के लोगों ने बस से यात्रियों को निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजीवनी 108 और प्राइवेट वाहनों के जरिए घायलों को लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालांकि हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं मिली है। देखें ये वीडियो...

हादसे के बाद डीजल टैंकर भी फट गया था। घटना की जानकारी के बाद गांव वालों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीण ड्रम, बाल्टी व डब्बे लेकर डीजल लूटने पहुंच गए। ज्यादा डीजल लूटने के चक्कर में ग्रामीणों के बीच तनातनी व झूमा झटकी भी हुई। चलते दोनों तरफ ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना पर दोबारा पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भीड़ को वहां से खदेड़ा। बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से शुरू करवाया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story