Begin typing your search above and press return to search.

CG Dantewada News-विस्फोटक के साथ 4 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की थी तैयारी, SP दंतेवाड़ा के नेतृत्व में कार्रवाई

CG Dantewada News-विस्फोटक के साथ 4 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की थी तैयारी, SP दंतेवाड़ा के नेतृत्व में कार्रवाई
X
By Sandeep Kumar

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। चारों माओवादी पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक, मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। ये कार्रवाई दन्तेवाड़ा रेंज DIG कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), DIG सीआरपीएफ विकास कठेरिया(भा.पु.से.) के निर्देश पर एसपी गौरव राय (भा.पु.से.), सीआरपीएफ कमाण्डेड (231बटा.) सुरेन्द्र सिंह, ASP आरके बर्मन के नेतृत्व में की गई।

दरअसल, 15 अगस्त को थाना दन्तेवाड़ा पुलिस को अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने की सूचना मिली थी। जिस पर जिला बल व सीआरपीएफ 231 बटालियन के बल के साथ सूचना को तस्दीक करने पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई। बस स्टैण्ड के अंदर चार संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में ट्राली बैग तथा उसी के साथ खडे़ तीन अन्य व्यक्तियों के पीठ में पीठ्ठू बैग रखे थे। पुलिस बल के द्वारा चारों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई।

पकड़े गए आरोपियों में सुभाष कुमार कड़ती पिता स्व. मंगू कड़ती उम्र 21 वर्ष, निवासी डेगमेटा फुलगट्टा भैरमगढ़, जिला बीजापुर, मनोज कुमार ओयाम पिता कुमा ओयाम, उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, रमेश कुमार ओयाम पिता मंगू ओयाम उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर एवं 1 संदेही विधि से संघर्षरत बालक हैे।

चारों संदेहियों की तलाशी ली गई जिसमें सुभाष कुमार कड़ती के कब्जे से मोबाईल, एवं अपने पास रखे काला रंग के ट्राली बैग से 3 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 1 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। मनोज कुमार ओयाम के कब्जे से मोबाईल, नगद 21,350/-रूपयें एवं अपने पास रखे पिठ्ठू बैग से 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान, रमेश ओयाम के कब्जे से मोबाईल, नगद 35,650/-रूपये, पास रखे काला रंग के बैग में 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 1 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान, विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 1 नग मोबाईल, नगद 27,000/-रूपये, एवं पास रखे पिठ्ठू बैग से 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला।

संदेहियों से बारिकी से पूछताछ करने पर रमेश कुमार ओयाम ने बेचापाल पंचायत का मिलिषिया सदस्य, माओवादी मनोज ओयाम ने बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य का एवं सुभाष कडती मिरतुर डेगमेटा डीकेएमएस सदस्य होना बताये, तथा सभी लगभग 2-3 वर्षो से नक्सल माओवादी संगठन में कार्य करना बताये एवं पास में रखे कुल 25 किलो विस्फोटक सामाग्री से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के नियत से हैदराबाद से लेकर आये थे। थाना दन्तेवाड़ा में धारा-4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 13(1),38(2),39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीन माओवादियों को विधिवत 16.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को किषोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

कार्यवाही दौरान थाना दन्तेवाड़ा से निरीक्षक विजय पटेल, उप निरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र, सउनि सुनिता साहू, रणवीर सिंह, भूरेलाल शर्मा, प्र.आर.तेजलाल भोई, सोमन मरकाम, आरक्षक केषव पटेल, घनष्याम दुग्गा एवं सी.आर.पी.एफ. 231 बटालियन जावंगा का विशेष योगदान रहा है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story