Begin typing your search above and press return to search.

CG Dantewada News: नदी में पलटी ग्रामीणों की नाव, पुलिस की सजगता से बचाई गई सभी ग्रामीणों की जान

CG Dantewada News: नदी में पलटी ग्रामीणों की नाव, पुलिस की सजगता से बचाई गई सभी ग्रामीणों की जान
X
By Sandeep Kumar

दंतेवाड़ा। साप्ताहिक बाजार से लौट रहे गग्रामीणों की नाव नदी पार करते समय अचानक पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल तत्परता दिखाते हुए पहुंची। पुलिस टीम ने रेस्क्यू चलाकर सभी ग्रामीणों को सकुशल बरामद कर लिया है मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार कोडनार और कौशलनार गांव के रहने वाले 8 ग्रामीण आज कोडनार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। वापसी में इंद्रावती नदी पार करने के लिए मुचनार –कोड़नार घाट पर लकड़ी की एक छोटी सी नाव में सवार होकर इंद्रावती नदी पार कर रहे थे। बारिश की वजह से इंद्रावती नदी में बहाव तेज था। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के बाद नाव में सवार गंगूराम, लक्ष्मण निवासी कोडनार और साई निवासी कौशलनार तैर कर नदी पार कर गए। शेष चार व्यक्ति राजकुमार और मांशा निवासी कोडनार, सुभि और बोटीराम निवासी कौशलनार बीच नदी में जाकर पेड़ पर फंसे हुए थे।

सूचना पर एसपी गौरव राय, एडिशनल एसपी राम कुमार बर्मन, एसडीआरएफ, नगर सेना व बस्तर फाइटर्स की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर नदी के बीच पेड़ पर फंसे ग्रामीणों को बचा लिया गया है। सभी ग्रामीण स्वस्थ है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story