Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में गैंगरेप- रिश्तेदारों ने पति को शराब पिला विवाहिता से किया दुष्कर्म, नाबालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार...

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में गैंगरेप- रिश्तेदारों ने पति को शराब पिला विवाहिता से किया दुष्कर्म, नाबालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार...
X
By NPG News

Bilaspur News। बिलासपुर जिले से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमे विवाहिता से उसके ही रिश्तेदारों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के गांव चनाडोंगरी निवासी 35 वर्षीया पीड़िता के घर मे शनिवार रात 9 से 10 बजे के बीच उनका रिश्तेदार रामकुमार बांदे अपने नाबालिक भांजे को लेकर पहुँचा। उन्होंने यहां बछड़ा खरीदी करना आने का कारण बताया। वे साथ मे मुर्गा भी लाये थे। जिसे उन्होंने पीड़िता को बनाने के लिए कहा। इस बीच रामकुमार बांदे पीड़िता के पति को लेकर शराब पिलाने घर से निकल गया। घर से बाहर ले जाकर सूनसान स्थान में रामकुमार ने उसे इतना शराब पिलाया कि वह घर वापस नही आ सका और वही सो गया। जिसके बाद रामकुमार वापस घर आया और पीड़िता को कहा कि उसके पति की तबियत खराब हो गई है और वह रास्ते मे सोया है। जिसे लाने के बहाने पीड़िता को बाइक में बिठा कर रामकुमार व उसका नाबालिक भांजा ले गए।

कोटा तरफ के बीच जंगल में दोनो पीड़िता को लेकर पहुँचे और वहां गुनसरी निवासी अपने एक अन्य साथी जितेंद्र मोहले को भी फोन कर बुलवा लिया। और फिर तीनों ने मिलकर पीड़िता के मुंह पर कपड़ा ठूस उससे बारी बारी रेप की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता को किसी को न बताने की धमकी देकर गांव के बाहर छोड़कर भाग गए। पीड़िता ने कल सुबह अपने पति के घर पहुँचने पर उसे अपनी आपबीती बताई। जिस पर उसका पति उसे लेकर तखतपुर थाना पहुँचा और घटना की एफआईआर दर्ज करवाई। गैंगरेप की घटना सुन अधिकारी भी सकते में आ गए। एसपी संतोष सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद टीआई तखतपुर सुमंत राम साहू समेत अलग अलग पुलिसकर्मियों की टीम बना आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग दिशाओं में दबिश दी गई। पुलिस ने एफआईआर के चंद घण्टों बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:-

आरोपी रामकुमार बांदे पिता धनलाल बांदे उम्र 27 वर्ष निवासी गुनसरी। रामकुमार रोजी मजदूरी करता है। दूसरा आरोपी जितेंद्र कुमार मोहले पिता फूलचंद मोहले उम्र 26 वर्ष। फूलचंद कॉलेज का छात्र है। तीसरा आरोपी कोटा थाना क्षेत्र के गोड़पसरा गांव का रहने वाला है। जो नाबालिक है और मुख्य आरोपी राजकुमार का भांजा है। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

Next Story