Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: विधानसभा चुनाव में साड़ी बांटने की थी तैयारी, इससे पहले पुलिस ने पकड़ा...

CG Bilaspur News: विधानसभा चुनाव में साड़ी बांटने की थी तैयारी, इससे पहले पुलिस ने पकड़ा...
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए लाई गई लाखों की साड़ियों को बिलासपुर पुलिस ने जब्त किया है। मामले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की गई, जिसमें 6 लाख 60 हजार की साड़ियां पकड़ी गई। पहली कार्रवाई में 500 नग साड़ी व कपड़े, दूसरी कार्रवाई में 200 नग साड़ियां जब्त की गई है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एसपी संतोष सिंह ने जिले के सभी थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत तखतपुर पुलिस द्वारा भी मोढ़े मार्ग तखतपुर ग्राम चोरहा नवागांव में चेकिंग पॉइंट लगाकर जांच की जा रही थी। इसी दौरान बिलासपुर से ग्राम देवरहट की ओर जा रही टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 12 एएस 9822 में 149 नग साड़ी, 163 नग अन्य कपड़े कीमती करीबन 2 लाख 60 हजार रूपये को मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचाका निवासी 42 वर्षीय राजेश कश्यप के कब्जे से जब्त और स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 ए वाय 2701 में भरी 248 नग साड़ी कीमती करीबन 3 लाख रुपए की पवन मखीजा 22 साल निवासी जूना पारा बिलासपुर के कब्जे से जब्त किया गया।

इसी तरह दूसरी बड़ी कार्रवाई रतनपुर पुलिस ने की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुष्पराज बस से बस के केबिन में सफेद बोरी में रखे 200 नाग कीमती साड़ी कीमत करीब 1 लख रुपए को बरामद किया। उक्त साड़ी के संबंध में बस ड्राइवर तथा कंडक्टर से पूछताछ करने पर उनके द्वारा सहीं जानकारी नहीं दी गई। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने साड़ी बस में लोड़ करवाई थी। पुलिस द्वारा बस में सवार लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने भी साड़ी अपनी होने की बात नहीं स्वीकारी। फिलहाल दोनों थाना क्षेत्र में धारा 102 जाफौ के तहत जब्त कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story