CG बारिश अलर्ट: राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी...जाने अपने जिले का हाल
रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से उमस वाली गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। रायपुर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश और अति बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर में हैवी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में आने वाले 24 घंटो के दौरान बारिश हो सकती है।
13 जुलाई को कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा,दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, निम्न दबाव का अवशेष पूर्वोत्तर राजस्थान और निकटवर्ती मध्य प्रदेश क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है।पश्चिमी विक्षोभ अब एक ट्रफ के रूप में मौजूद है। गुजरात से केरल क्षेत्र तक अपतटीय ट्रफ रेखा बनी हुई है।तमिलनाडु और उससे सटे बंगाल की खाड़ी पर भी चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी तट पर भी कुछ अच्छी बारिश हो सकती है।