Begin typing your search above and press return to search.

CG अक्ती तिहार की धूम... प्रदेश में इस तरह मनाया जा रहा अक्ती तिहार, सीएम के संदेश का वाचन, धरती-प्रकृति की रक्षा का संकल्प

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशभर में माटी पूजन अभियान का आह्वान किया है

CG अक्ती तिहार की धूम... प्रदेश में इस तरह मनाया जा रहा अक्ती तिहार, सीएम के संदेश का वाचन, धरती-प्रकृति की रक्षा का संकल्प
X
By NPG News

रायपुर, 03 मई 2022। सीएम भूपेश बघेल के आह्वान पर अक्ती त्योहार के अवसर पर प्रदेशभर में माटी पूजन अभियान का आगाज हुआ। जनप्रतिनिधियों ने माटी पूजन कर कृषि कार्यों की शुरुआत की।


डौंडीलोहारा में जनपद स्तरीय माटी पूजन महाभियान का आयोजन हुआ। किसानों ने दंतेश्वरी मंदिर परिसर में ठाकुर देव की पूजा-अर्चना की। मुख्य अतिथि माधवगिरी गोस्वामी ने सीएम भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया। सीईओ रूपेश पाण्डेय ने कृषकों के सांस्कृतिक परंपराओं के साथ रीति-रिवाज व कृषि कार्य के शुरुआत के मुहूर्त के संबंध में जानकारी दी।


ग्रामीण बच्चों ने मिट्टी के गुड्‌डे-गुड़ियों की शादी की परंपरा के तहत संस्कार हस्तांतरण की झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, दुष्यंत गिरी गोस्वामी, उमा ठाकुर, द्वारिका राम चौधरी, तोमन सिंह लाटिया, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, देवलाल पटेल, नौशाद गंगबोईर, घुनारू निषाद, अंजोरी पटेल व गांव के लोगों ने प्रकृति व धरती की रक्षा का संकल्प लिया।



Next Story