CG-आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम पर खिला रहे थे एलोपैथिक दवाइयां, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मारा छापा, 10 करोड़ की दवा जब्त
रायपुर। आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर एलोपैथिक मिश्रित दवाइयों को बाजार में खपाने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस संबंध में शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री व हेल्थ सेक्रेट्री के निर्देश पर नियंत्रक एवं नियंत्रण अधिकारी, औषधि प्रशासन ने 11 औषधि निरीक्षकों की कुल 4 टीमों का गठन किया और छत्तीसगढ़ के बाजारों में छापा मारकर आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर एलोपैथिक दवाइयों को जप्त करने के निर्देश दिए।
11 ड्रग इंस्पेक्टरों की चार टीमों ने एक साथ राजधानी व बलौदा बाजार जिले के तीन एजेंसी व एक दुकान में रेड मारकर लगभग आठ करोड़ मूल्य की एलोपैथिक मिश्रित आयुर्वेदिक दवाइयों को पकड़ा है। जिसमें रायपुर के बजरंग आयुर्वेदिक एजेंसी भारत माता चौक शंकर नगर से दो करोड़ 97 लाख 90 हजार की एलोपैथिक मिश्रित आयुर्वेदिक दवाइयों को पकड़ा गया है। याशिका ट्रेडिंग एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से 92 हजार रुपए की एलोपैथिक मिश्रित दवाइयों को पकड़ा गया है। याशिका ट्रेडिंग वेयरहाउस, सूची प्लास्टिक के पास बिरगांव रायपुर से 28 लाख की मिश्रित दवाइयां पकड़ी गई है। बलौदा बाजार जिले के सिमगा में स्थित शारदा मेडिकल स्टोर से 5 करोड की आयुर्वेदिक दवाइयां पकड़ी गई है।
यहां आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर एलोपैथिक मिश्रित दवाइयां बेची जा रही थी,जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिसे जप्त कर स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही कर रहा है। इस कार्यवाही में औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर, श्रुति लकड़ा,ईश्वरी नारायण सिंह, राम बृजेश प्रजापति, परमानंद वर्मा ,नीरज वर्मा, लक्ष्मी साहू, टेकचंद धीरहे, डॉ सुरेश कुमार साहू, ओम प्रकाश यादव व नीलिमा साहू शामिल थे।