CG-11 लाख लूट मामला: लाइनमेन ने रची थी बिजली दफ्तर में लूट की प्लानिंग, 6 आरोपी गिरफ्तार, रकम बरामद
बिलासपुर । सहायक अभियंता कार्यालय में कल शाम हुई 13 लाख 33 हजार रुपये लूट की वारदात को पुलिस ने 24 घण्टे से पहले सुलझा लिया है। 5 आरोपियो व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने 11 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिए है। आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है। आरोपियों ने लूट के दौरान डर पैदा करने के लिए लाइटर रूपी नकली बंदूक साथ रखा था।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
बीते शाम करीबन सवा 7 बजे दयालबंद के कार्यालय सहायक अभियंता विद्युत विभाग के दफ्तर से एटीपी मशीन कर्मचारी से 4 नकाबपोशो ने चाकू की नोक पर 13 लाख 33 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर एसएसपी पारुल माथुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। चारो तरफ नाकेबंदी कर तलाश शुरू की गई और सीसीटीवी का अवलोकन किया गया। एटीपी मशीन कर्मचारी वीरेंद्र सोनवानी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में एफआईआर क्रमांक 450/22 458, 395, 397, 120 बी कायम किया गया था।
एसीसीयू व पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर लूट की घटना कारित करने वाले 6 आरोपियों को 24 घण्टे से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी पिंटू यादव पूर्व में लाइनमेन का काम कर चुका था। वह बिजली ऑफिस में बिजली बिल जमा करने आना जाना करता था। उसे एटीपी मशीन में मोटी रकम होने की जानकारी थी। वह 60 वर्ष का बुजुर्ग है और एक पैर से लंगड़ा है। लिहाजा उसने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर 15 दिन पहले से ही लूट की योजना बनाई थी। और मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम देकर दयालबंद नारियल कोठी स्थित मधुमन श्मशान गृह में बैठ कर रकम को बांट लिया। एवं प्रार्थी के पर्स को मोबाइल मधुबन के पीछे स्थित झाड़ियों में फेंक दिया। व मोबाइल को नदी में फेंक दिया। आरोपियों से लूट की रकम 11 लाख 70 हजार रुपये जब्त किया गया है। वही एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम के लिए दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। मामले का एक आरोपी धर्मेंद्र यादव लूट की कुछ रकम लेकर फरार है। घटना में शामिल विक्की सिंह पूर्व में भी सीटी माल के बाजू में बुजुर्ग खंडेलवाल दम्पति के घर मे घुस कर लूट कारित करने व उनकी हत्या करने के मामले में आरोपी रहा है। फिलहाल वह जमानत पर है। इसमें चार आरोपी दफ़्तर अंदर घुसे थे, बाकी के ऑफिस के बाहर रोड के उस पार रेकी कर रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद वह पैदल ही वहां से भागे थे। नदी में बैठ कर अंधेरे में नोटो की गड्डियां बॉटने के क्रम में अपचारी बालक को हिस्से में 3 लाख 37 हजार रुपये मिले थे।
गिरफ्तार आरोपी:- पिंटू यादव उम्र 60 वर्ष सिटी डिस्पेंसरी के पीछे करबला, विक्की सिंह उम्र 28 वर्ष, मधुबन रोड लकड़ी टाल, मंगल सिंह उम्र 19 वर्ष मधुबन, शुभम बैस उम्र 25 वर्ष, मधुबन गौशाला के पास व एक अपचारी बालक, सभी निवासी जिला बिलासपुर