Begin typing your search above and press return to search.

गांजा पकड़ाया: उड़ीसा के कोरापुट से रायपुर जा रहे तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 45 किलों गांजा भी जब्त

गांजा पकड़ाया: उड़ीसा के कोरापुट से रायपुर जा रहे तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 45 किलों गांजा भी जब्त
X
By NPG News

धमतरी 10 फरवरी 2022. धमतरी के बोराई पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से 45 किलों गांजा, एक हुंडई कंपनी के कार HR 26 AW 5387, तीन मोबाइल जब्त कर 5 हजार नगद बरामद किया है. जब्त माल की कुल कीमत 13,26,000 बताई जा रही है.

दरसअल बोराई जांच नाका पर वाहन की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कार में सवार तीन लोग उड़ीसा की तरफ से बोराई चेक पॉइंट पर पहुँचे जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में कार की तलाशी ली गई तो कार के पिछले सीट में 6 पैकेट गांजा रखा हुआ था. साथ ही गाड़ी में सवार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए आरोपियों में साधन साहा 38 वर्ष निवासी पंगाम थाना मलकानगिरी उड़ीसा,मनोज कुमार मिश्रा 20 वर्ष निवासी कतपवार सीधी, राजेन्द्र जायसवाल 21 वर्ष निवासी कतपवार जिला सीधी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

बता दे की उड़ीसा से बोराई मार्ग पर लगातार गांजा तस्करी की खबरे मिलती रहती है. वहीँ अभी कुछ दिन पहले एसपी प्रशांत ठाकुर बोराई थाना इलाके में पहुँचकर अवैध गांजा तस्करी ,अवैध शराब बिक्री और अवैध धान परिवहन को लेकर सख्त निर्देश दिए थे.

Next Story