Begin typing your search above and press return to search.

Budget session of CG Assembly: सदन की बैठक व्‍यवस्‍था: एक साथ बैठेंगे दोनों डिप्‍टी सीएम, मोहन के पीछे ओपी, जाने कौन कहां बैठेगा...

Budget session of CG Assembly: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। इससे पहले आज विधानसभा सचिवालय ने सीटिंग प्‍लान जारी कर दिया है।

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: सदन में गरमाया महतारी वंदन योजना का मुद्दा
X

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025

By Sanjeet Kumar

Budget session of CG Assembly: रायपुर। विधानसभा के सदन में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के बगल वाली सीट खाली रहेगी। परंपरानुसार सीएम साय सदन में 1 नंबर की सीट पर बैठेंगे और 2 नंबर की सीट खाली रहेगी। साय के पीछे 3 और 4 नंबर की सीट पर मंत्री केदार कश्‍यप और दयाल दास बघेल बैठेंगे। वहीं, दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा आगे की कतार में एक साथ 9 और 10 नंबर की सीट दी गई है। वहीं, वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी वरिष्‍ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पीछे 21 नंबर सीट पर बैठेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष और जगदलपुर सीट से पहली बार के विधायक किरण सिंहदेव को 14 नंबर की सीट दी गई है। यह तीसरे क्रम में है। उनके आगे की दो पंक्तियों में मंत्री बैठेंगे। उधर, विपक्षी खेमें नेता प्रतिपक्ष की 49 नंबर की सीट पर डॉ. चरणदास महंत और उनके बगल में पूर्व सीएम भूपेश बघेल बैठेंगे। गोगंपा विधायक तुलेश्‍वर मरकाम को 87 नंबर की सीट आवंटित की गई है।






Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story